जालंधर(गुरमीत सिंह):जालंधर के डेयरी चौक इनोसेंट स्कूल के पास में आज निगम प्रशासन द्वारा “अपनी सब्ज़ी मंडी ” के नाम से लगने वाली सब्ज़ी मंडी नहीं लगने दी।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।वही “अपनी सब्ज़ी मंडी” के लोग भी जुटने शुरू हो गए हैं।इसके चलते हंगामे के आसार खड़े हो रहे हैं।ये साप्ताहिक सब्ज़ी की मंडी पिछले काफी सालो से लगती आ रही जिससे की आस-पास रहने वालों को सब्ज़ी ख़रीदने की सुविधा थी।चौक में लगने वाली अपनी सब्ज़ी मंडी किन कारणों से रोकी गई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।हालांकि बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही नगर निगम ने उक्त एरिया की सड़क बनाई है।अपनी सब्ज़ी मंडी लगाने वाले कुछ दुकानदार सड़क में कील – सरियां धसा देते हैं जिस कारण सारी सड़क खराब हो जाती है। जिसके चलते नगर निगम प्रशासन ने मंडी न लगने देने का कदम उठाया है।