सुपौल : जिले के राघोपुर प्रखंड के बायसी गोठ निवासी समाजसेवी एवं शिक्षाविद् अभिराम मिश्र (88) के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से लेकर समाज के हर तबके के लोग उनके निधन से मर्माहत हैं। उनके अंतिम संस्कार में बायसी, रतनपुर, गोसपुर, शिवनगर, संस्कृत निर्मली सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। पुत्र जवाहर मिश्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। उनके निधन पर सीनियर सिटिजन एसोसिएशन के जिला संयोजक सुरेश चंद्र मिश्र, स्थानीय मुखिया लाजवंती रूपम, समाजसेवी डॉ. रमेश प्रसाद यादव, पूर्व पंस सदस्य राजकुमार गुरुमैता, प्रबोध नारायण झा, अवध नारायण झा, प्रो. शिवनंदन यादव, पूर्व पंस सदस्य तारानंद यादव, जनार्दन मिश्र, महानंद झा, ललित मिश्र, अमरजी, रामेश्वर सिंह, रतनपुर सरपंच रामचंद्र प्रसाद भगत, रमेश चंद्र मिश्र, धीरेंद्र मिश्र आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से प्रार्थना की है।
Check Also
Hello world
Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!