Breaking News

भरथना विधायक ने लिया एक्शन, 7ट्रक सीज

चकरनगर (इटावा), क्या चकरनगर का प्रदूषित हो रहा वातावरण सुधरेगाःऔर हां चकरनगर की सड़कों की भी दुर्दशा होने से बचेगी? हां ऐसा प्रतीत हो रहा है योगी सरकार में प्रतिनिधित्व करने वाली महिला विधायक ने उठाया है बीड़ा, कि अब नहीं होगा अवैध खनन यूं कहें कि अपराधों पर नियंत्रण करने वाली पुलिस की आंखों पर ऐसी गांधारी पट्टी बांध दी गई है की अवैध खनन कहां कहां पर हो रहा है परिवहन कहां से हो रहा है इसे रोका कैसे जाए इस पर कोई खास अमल नहीं हो रहा था बल्कि हो यह रहा था कि यूं कहें कमीशन देकर गांधारी पट्टी पर इतनी मशक्कत लगा दी जाती थी कि सामने से आने वाली रोशनी दिखाई ही न पड़े ट्रक, ट्रैक्टर, लोडर,  आदि क्या कहें मोटरसाइकिलों पर भी अवैध मोरम /बालू ढोई जा रही थी।

आज करीब सात ट्रकों को  सीज कराया गया। इन सारी बातों पर योगी सरकार में भरथना विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने वाली महिला विधायका ने कैसे यह बीड़ा उठाया कि ना अवैध खनन होगा और ना अवैध परिवहन हुआ। यह मामला विधायिका जी ने संज्ञान कैसे लिया जनता की मांग पर, ड्राइवरों की आपबीती सुनने के बाद या फिर योगी के दिशा निर्देशन पर? फिलहाल जो भी हो, इस कार्यवाही से जहां एक तरफ अवैध खनन के धंधे में जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, नेताओं, दलालों, ड्राइवरों आदि आदि में भारी हड़कंप मचा हुआ है कि अब विधायक जी की क्रोध भरी निगाहों पर पर्दा कैसे डाला जाए या इन्हें कैसे रोका जाए कौन समझाने के लिए उनके सामने जाए? यह आपस में भयावनी  स्थिति बनी हुई है।आईएएस इंद्रजीत सिंह ने मौके पर क्षेत्राधिकारी पुलिस बैजनाथ सिंह भरथना, आरटीओ/ पीटीओ इटावा, थानाध्यक्ष बकेवर प्रमोद शुक्ला, थानाध्यक्ष लवेदी देवेंद्र सिंह आदि को मौके पर बुलाकर कुछ ट्रकों को थाना बकेवर की परिधि में और कुछ ट्रकों को लवेदी थाने की परिधि सीज कर दिया गया है।अग्रिम कार्यवाही भी चल रही है।

 सूत्रों की मानें तो जो पुलिस परिवहन मार्गों से संबंधित है वहां पर सब फिट फॉर हैं खनन माफियाओं की और लिप्त लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है और जो पुलिस अधिकारी या कर्मचारी कार्यवाही में रोड़ा डालते हैं या यह कार्य होने से अपनी सहमति नहीं दिखाते हैं तो उन पर विभागीय दबाव बनाकर उन्हें या तो चुप रहने के लिए कह दिया जाता है फिर भी ना  मानने पर विभागीय कार्यवाही भी कर दी जाती है। क्षेत्रीय जनता का मानना है कि इस आज की हुई कार्यवाही से तहसील के मुखिया आईएएस इंद्रजीत सिंह की कलम को ताकत प्राप्त हुई है जिससे उनका मनोबल शायद और बढ़ गया होगा ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos