Breaking News

बिहार :: बाॅलीवुड के सुल्तान सलमान खान की माँ के साथ बहन अलवीरा,बहनोई अतुल अग्निहोत्री आये बिहार पर्यटन का लुत्फ उठाने, नालंदा व राजगीर का किया भ्रमण

picsart_11-21-11-19-51-300x250नालंदा/पटना : गौतम ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अभिजीत कुमार के बुलावे पर पिगासस वर्ल्ड फंड के चेयरमैन पॉल परमार, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री, सलमान खान की मां और उनकी समधिन ने रविवार को नालंदा व राजगीर आए. ये सभी बिहार पर्यटन का जमकर लुत्फ उठाये. नालंदा खंडहर व म्यूजियम को देखकर सभी आश्चर्यचकित हो गये. उन्होंने कहा कि 100 साल पहले की श्विस की ज्ञान धरती पर आकर हम सभी धन्य हैं. दुनिया में ज्ञान व शांति का संदेश नालंदा से ही गया था. उनके साथ अमेरिका के एक बड़े उद्योगपति तोमर वालदेव,बिहार प्रदेश कांगे्रश सेक्रेटरी कुंतल कृष्ण व सलमान खान परिवार के करीबी दोस्त मोहित कुमार भी उनके साथ थे. उन्होंने बिहार की उन्नति की कामना करते हुए कहा कि बिहार में टूरिज्म के विकास में बिहार की आर्थिक स्थिति जहां मजबूत होगी वहीं रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि नालंदा व राजगीर के बारे में अब तक केलल किताबों में पढ़ने का मौका मिला था, आज उससे रू-ब-रू होकर अपने को धन्य व अहृलादित महसूस कर रहा हूं. सलमान के रिश्तेदारों ने नालंदा की धरती की तारीफ में खूब सारी बातें कही.

picsart_11-21-11-21-42-239x145अलवीरा और अतुल ने नालंदा खंडहर को देखने के बाद कहा कि इसे जब विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया, तब से उन्हें देखने की इच्छा थी. दोनों ने नालंदा के बारे में स्थानीय लोगों से खूब पूछताछ की. उन्होंने खंडहर देखा और इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने उनकी सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी. स्थानीय लोग भी इस मौके पर काफी संख्या में जमा हो गये.

nalanda2-300x170नालंदा खंडहर ज्ञान की भूमि है। इसकी कशिश हरेक को अपनी ओर खींचती है। चाहे वो आम हो या खास। यही कारण था कि रविवार को सुपर स्टार सलमान खान की मां ने नालंदा खंडहर का दीदार किया। उनके साथ उनकी समधन, सलमान की बहन अलवीरा खान व बहनोई और फिल्म स्टार अतुल अग्निहोत्री भी मौजूद थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …