Breaking News

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

 

डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं देने वाले अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (DPO) के अप्रैल महीने का वेतन रोक दिया है। दरअसल, बीपीएससी से बहाल शिक्षकों और नियोजित शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं दिये जाने के बाद केके पाठक ने आदेश जारी कर सभी सम्बन्धित डीपीओ और डीईओ के अप्रैल माह के वेतन के भुगतान पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के निदेशक सुबोध कुमार चौधरी ने सभी डीईओ और डीपीओ को पत्र भेज दिया है।

 

 

बता दें कि विगत 29 अप्रैल को केके पाठक ने बीपीएससी से बहाल शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की थी। जिसमें पाया गया कि बीपीसीएस से बहाल शिक्षकों के साथ-साथ नियोजित शिक्षकों के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस मामले में कई डीईओ और डीपीओ की लापरवाही सामने आई है। शिक्षा विभाग ने इसे वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना मानते हुए सभी डीपीओ और डीईओ को अगले 24 घंटे में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। उनसे यह पूछा गया है कि आपके खिलाफ क्यों नहीं विभागीय कार्यवाही शुरू की जाए? डीपीओ और डीईओ के स्पष्टीकरण पर विभाग को अब फैसला लेना है। तब तक अप्रैल माह के उनके वेतन पर रोक लगी रहेगी।

 

 

Check Also

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान

डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …

Trending Videos