Breaking News

बिहार :: चतुर्थ उद्यमिता सम्मेलन में बोले सीएम- विकसित युवा विकसित बिहार, बिजनेस फंड देगी सरकार

पटना : बिहार उद्यमी संघ द्वारा श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित चतुर्थ उद्यमिता सम्मेलन का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उद्योग मंत्री श्री जय कुमार सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है जिसने स्टार्टअप नीति बनायीं और 500 करोड़ के फंड के द्वारा बिहार में नए उद्यमियों और युवाओं को अपने उद्यम में सहयोग करने का संकल्प किया है| मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि बिहार में सर्वाधिक नागरिक युवा हैं और इन युवाओं को विकसित करके ही नए बिहार की कल्पना की जा सकती है| इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने अनेक तरह के कार्यक्रम को शुरू किया है| जैसे की विकसित बिहार के सात निश्चय, कुशल युवा कार्यक्रम इत्यादि | उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री जय कुमार सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार बिहार को स्टार्ट अप हब बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है और इसी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्टार्ट अप बिहार कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है | श्री सिंह ने कहा कि बिहार उद्यमी संघ के चार साल के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज बिहार में स्टार्ट अप का माहौल तैयार हुआ है और इसके लिए स्टार्ट अप नीति बनायी गयी है | सरकार ने 200 करोड़ के सीड फण्ड की घोषणा की है और इसके लिए स्टार्ट अप से आवेदन मंगवाया गया है जिसमें से चुने गये 108 स्टार्ट अप को बिहार सरकार की तरफ से सीड फण्ड दिया जा रहा है | नवाचार्य गुरु के रूप में देश और दुनिया में ख्यातिप्राप्त प्रो. अनिल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री एवं उपस्थित सरकार के सभी अधिकारियों एवं उद्यमियों को कई नये-नये महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराया और अनुरोध किया कि माननीय मुख्यमंत्री जिस नए बिहार की परिकल्पना कर रहे हैं इस में इन विचारों के सहयोग से बहुत ही महत्वपूर्ण परिवर्तन किया जा सकता है|

मुख्यमंत्री ने टेक एक्सपो का भी भ्रमण किया और सभी 30 स्टालों पर स्टार्ट अप के साथ उनके स्टार्ट अप के बारे बात की और उनका हौसलाअफजाई करते हुए उनके कार्यों की सराहना की | 10 युवा उद्यमियों को इंटरप्रेन्योर इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया |
उद्घाटन सत्र में प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह,उद्योग विभाग के सचिव डॉ सिद्धार्थ ,पद्मश्री प्रो. अनिल गुप्ता, बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष श्री कौशलेन्द्र, बिहार उद्यमी संघ के महासचिव श्री अभिषेक मौजूद थे | उद्घाटन सत्र से ठीक पहले डॉ. सिद्धार्थ के द्वारा बिहार स्टार्टअप नीति के विषय में उपस्थित उद्यमियों को बताया गया| विदित हो कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार में उद्यमिता का ईको सिस्टम विकसित करना है |

इस वर्ष के आयोजन समिति में कुल 50 लोग बिहार सरकार के उद्योग विभाग से हैं और 50 लोग बिहार उद्यमी संघ से हैं | गौरतलब हो कि यह आयोजन उद्योग विभाग, बिहार सरकार, इंटरप्रेंयूर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, आई आई टी पटना, आई आई एम कोलकाता, अंतर्राष्ट्रीय मजदूर संगठन, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम का ग्लोबल शेपर्स कम्युनिटी, टारगेट एक्सलेरेटर, अमेज़न, आइबीएम, कैरो सोसाइटी, एफ टू एफ, स्केल वेंचर्स, योर स्टोरी आदि 27 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है |

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …