मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव बिहारशरीफ में सिर पर टोकरी लेकर सड़क पर सब्जी बेचने निकले तो लोग इस नजारे को देखकर आश्चर्यचकित हो गए. बाद में लोगों को पता चला कि नोटबंदी के विरोध में नेताजी सिर पर टोकरी उठाए हुए हैं. सांसद ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि देश में नेता सबसे बड़ा चोर हैं. इनके बाद बाबा और धर्मगुरुओं का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर ब्यूरोक्रेट हैं और इन सभी को देश के उद्योगपति और पूंजीपति चोर बनाते हैं. राजनीति और बाबाओं के पास किसके पैसे लगे हैं सरकार इसका पता लगाए. केंद्र सरकार द्वारा 1000-500 के पुराने नोट बैन किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए सांसद ने चेतावनी दी है कि अगर केंद्र सरकार ने नोट बंदी के कारण आम जनता, मजदूर और किसानों को हो रही परेशानी को दूर नहीं किया तो उनकी पार्टी सड़क पर उतरेगी.
Check Also
Hello world
Welcome to wiki This is your first post. Edit or delete it, then start blogging!