Breaking News

बिहार का कारोबारी 3.5 करोड़ रूपये के साथ नागालैंड में धराया, चार्टेड विमान से अकेले कर रहा था यात्रा

picsart_11-23-01-21-48-300x200चार्टेड विमान में अकेले यात्रा कर रहे बिहार के एक कारोबारी को मंगलवार को नागालैंड स्थित हवाईअड्डे पर 3.5 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा गया है. यह नकदी चलन से बाहर हो गये नोटों के रुप में थी. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और सीआईएसएफ के जवान इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. इस व्यक्ति की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के ए सिंह के रूप में की गयी है.

इस व्यक्ति को जेट विमान के उतरते ही रोक लिया गया था. बाद में मामला स्थानीय आयकर अधिकारियों को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जेट विमान ने हरियाणा के सिरसा से आज सुबह उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा, ‘‘सीआईएसएफ के जवानों ने कुछ पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई की और जैसे ही यह व्यक्ति यहां उतरा, उसे रोक लिया गया. शुरुआत में राशि 5.5 करोड़ रुपये की बतायी जा रही थी लेकिन बाद में आयकर अधिकारियों ने कहा कि उससे 3.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई है.

आयकर विभाग के अधिकारी इस मुद्रा के स्रोत की जांच कर रहे हैं.” सरकार की ओर से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां और हवाईअड्डे की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …