Breaking News

बिहार : ग्राम रक्षा दल स्वयं सेवको के बिच टार्च का वितरण !

torch-05मधुबनी (अंधराठाढ़ी) : मरुकिया मठ महंत सिद्धि गिरी  ने रविवार को ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के बीच टोर्च का वितरण किया। स्थानीय थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस जवानों के साथ साथ कई गणमान्य सामाजिक राजनितिक लोग भी शामिल हुए। टोर्च वितरण विशेष अतिथि थाना प्रभारी रणजीत कुमार ,महंत सिद्धि गिरी और दयाराम यादव के हाथों संपन्न हुआ। थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने इस मौके पर कहा की ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के उत्साह और समाजसेवा की भावना तारीफ के काबिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक वारदात और चोरी आदि की घटनाये रोकने में ग्राम रक्षा दल के सदस्यों का सहयोग पुलिस के लिए वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने सदस्यों से कहा  किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिबिधि नज़र आने पर तुरंत पुलिस को सुचना दे ताकि पुलिस त्वरित कार्यवाही कर सके। जरुरत परने पर पुलिस उनकी क़ानूनी मदद भी करेगी। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए महंत सिद्धि गिरी ने ग्राम रक्षा दल के सहयोग और सहायता के लिए उनको धन्यवाद देते हुए कहा की उन्हें उम्मीद है की उनकी सहायता से अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के लिए सहयोग करके उन्हें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्हें भरोषा है की वे अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्यों को अच्छे से निर्वहन करेंगें। मौके पर  रामानुज सिंह, भोला पासवान, मनीष, जयप्रकाश आदि दर्ज़नो लोग मौजूद थे। टोर्च पाने वाले सदस्यों में मरुकिया और सहुरिया के पंकज, नरेश, सतीश, छोटू, बिष्णु, उगन, नथुनी, काशी, जयप्रकाश, विजय और सगुनी आदि प्रमुख थे।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …