Breaking News

‘एनएमसीएच’ में बेड पर कुत्ता वाली खबर वायरल, प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया फेक

डेस्क : एनएमसीएच में बेड पर बैठा कुत्ता वाली तस्वीर को लेकर खबर वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने इस ख़बर के फेंक होने की पुष्टि की है। ट्विट कर प्रधान सचिव ने इस तस्वीर को एनएमसीएच की नहीं होने की भी पुष्टि की।

ये थी वायरल हो रही ख़बर ?

कोरोना संकट में बिहार के लिए वरदान साबित हो रहा पटना का एनएमसीएच से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती दिख रही है और एनएमसीएच में व्याप्त अव्यवस्था का नजारा भी दिख रहा है।

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) को कोरोना डेडिकेटेट हॉस्पिटल बनाया गया है। यहां सिर्फ कोरोना पीड़ित मरीजों का ही इलाज हो रहा है। एक तरफ इस अस्पताल से जहां 100 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में फैली अव्यवस्था से महामारी फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

  • एनएमसीएच में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि यहां ऑर्थोपेडिक वॉर्ड के बेड पर कुत्ता बैठा हुआ है।
  • पीपीई किट और मास्क खुले में फेंकने से और बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा
  • अस्पताल प्रबंधन ने पहले ही स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट पॉलीबैग में डालने को कहा है

नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए डस्टबिन में पड़ा मिला पीपीई किट व मास्क

एनएमसीएच के ऑर्थोपेडिक वॉर्ड में आए दिन कुत्ते घूमते रहते हैं। आवारा पशुओं को अस्पताल के अंदर आने से रोकने वाला कोई नहीं है। कुत्ते अस्पताल में बिस्तर पर बैठे रहते हैं।

वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल में नगर निगम की तरफ से कूड़ा फेंकने के लिए रखे गए डस्टबिन में पीपीई किट और मास्क फेंके हुए मिले। कई स्वास्थ्य कर्मी किट को इस्तेमाल करने के बाद पॉलीबैग में डालने की बजाय इसे खुले में फेंक देते हैं। इससे कई लोगों में संक्रमण बढ़ सकता है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत दी है कि मास्क और पीपीई किट उपयोग के बाद इधर-उधर न फेंके और उसे पॉलीबैग में ही डाले।

बता दें कि पीपीई किट उपलब्ध कराने वाली कंपनियां इसके साथ एक पॉलीबैग भी देती है। किट का इस्तेमाल करने के बाद उसे पॉलीबैग में डालना होता है। कंपनी के लोग अस्पताल आते हैं और किट को डिस्पोज करते हैं।

ख़बर वायरल होने पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर की गलत खबर होने की पुष्टि।

Check Also

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

पटना स्टेशन के पास लगी भीषण आग, 3 की मौत 15 अस्पताल में भर्ती

डेस्क। बिहार के पटना से बड़ी खबर आ रही है। पटना के स्टेशन गोलंबर के …

परिवर्तन पत्र :: तेजस्वी के 24 वचन, आरजेडी का घोषणा पत्र जारी

डेस्क। आरजेडी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया …