Breaking News

दरभंगा में बाइक सवार को 32 हजार का जुर्माना, जिले में अबतक का सबसे बड़ा चालान कटा

डेस्क : देश भर में मोटर वाहन अधिनियम लागू किया गया है। चालान और सख्ती के बावजूद भी अभी भी लोगों को नए ट्रैफिक नियमो का उलंघन करते देखा जा सकता है। आए दिन छोटे से लेकर बड़े वाहनों के चालकों की चालान कट रही है।

बताते चलें कि दरभंगा में एक बाइक सवार को इतना जुर्माना लगा है कि उसके होश उड़ गए। अब तक का यह सबसे बड़ा जुर्माना दरभंगा में बताया गया है। जो कि 32 हजार 100 रुपया है।

Demo

जिले के बहेड़ी में वाहन चेकिंग के दौरान काफी तेजी से युवक बाइक चला रहा था। जिसे रोकने पर पाया कि ना तो वह हेलमेट पहने हुए हैं। और ना ही कोई लाइसेंस।

जिसके बाद उसपर यातायात नियमों का उल्लघंन करने के जुर्म में बाइक के रोड टैक्स समेत 32100 रुपया जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा गया।

बता दें कि वाहन चालकों को डरने के बजाय यातायात नियम का पालन करने और जागरूक होने की जरूरत है।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …