दरभंगा : संसद द्वारा पारित किसान बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए राजद ,जन अधिकार पार्टी और माकपा वाले ने राज्य व्यापी आह्वान कर चक्का जाम करने का ऐलान किया था इसको लेकर राजद के कार्यकर्ताओं सुबह से ही सड़कों पर निकल कर सरकार के विरोधी नारेबाजी करते हुए किसान बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पैदल मार्च कर्पूरी चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए दरभंगा समाहरणालय पहुंचा।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
इस दौरान राजद कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की वहीं राजद नेता कुमार गौरव ने कहा कि कृषि क्षेत्र के संबंधित विधेयक को सदन के दोनों सदनों से पारित किया गया है जनतंत्र के काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा।
वहीं उन्होंने सरकार को किसानों और गरीबों विरोधी बताते हुए कहा कि एनडीए की सरकार हर वर्ग के साथ छल कर रही है मौजूदा सरकार मजदूर युवाओं के बाद अब किसान का भी विरोधी है एवं चंद पूंजीपतियों के इशारे पर इसे लागू करने पर आमद है अगर किसान बिल वापिस नहीं हुआ तो हम लोग लगातार आंदोलन करेंगे ।
वही राजद नेता कुमार गौरव ने कहा की यह सरकार किसान विरोधी है और जब तक किसान बिल वापस नहीं लेते हैं तब तक हम लोग सड़क से लेकर के सदन तक आंदोलन करते रहेंगे क्योंकि इस तरह से आंदोलन करके हम लोग सरकार को चेतावनी का काम कर रहे हैं।
वहीं राजद दरभंगा जिला के महासचिव हिदायतुल्लाह समेत कई राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के किसान बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की।