दरभंगा : संसद द्वारा पारित किसान बिल को किसान विरोधी बिल बताते हुए राजद ,जन अधिकार पार्टी और माकपा वाले ने राज्य व्यापी आह्वान कर चक्का जाम करने का ऐलान किया था इसको लेकर राजद के कार्यकर्ताओं सुबह से ही सड़कों पर निकल कर सरकार के विरोधी नारेबाजी करते हुए किसान बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। पैदल मार्च कर्पूरी चौक से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए दरभंगा समाहरणालय पहुंचा।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
इस दौरान राजद कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की वहीं राजद नेता कुमार गौरव ने कहा कि कृषि क्षेत्र के संबंधित विधेयक को सदन के दोनों सदनों से पारित किया गया है जनतंत्र के काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा।
वहीं उन्होंने सरकार को किसानों और गरीबों विरोधी बताते हुए कहा कि एनडीए की सरकार हर वर्ग के साथ छल कर रही है मौजूदा सरकार मजदूर युवाओं के बाद अब किसान का भी विरोधी है एवं चंद पूंजीपतियों के इशारे पर इसे लागू करने पर आमद है अगर किसान बिल वापिस नहीं हुआ तो हम लोग लगातार आंदोलन करेंगे ।
वही राजद नेता कुमार गौरव ने कहा की यह सरकार किसान विरोधी है और जब तक किसान बिल वापस नहीं लेते हैं तब तक हम लोग सड़क से लेकर के सदन तक आंदोलन करते रहेंगे क्योंकि इस तरह से आंदोलन करके हम लोग सरकार को चेतावनी का काम कर रहे हैं।
वहीं राजद दरभंगा जिला के महासचिव हिदायतुल्लाह समेत कई राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के किसान बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की।