गिद्धौर (रांची ब्यूरो) : सावन सोमवारी पर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बलबल गर्म जल कुंड़ स्थित बागेश्वरी मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन पत्थलगडा प्रखंड के संगम म्यूजिकल ग्रुप तेतरिया के द्वारा किया गया। जागरण में संगम ग्रुप के कलाकार कृष्णा भगत, कपिल कुमार, किशोर कुमार, मनोज कुमार, कौलेश्वर कुमार तथा दुर्गेश कुमार द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। सोमवारी के मौके पर मंदिर पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जल चड़ाने के बाद जागरण का लुतफप उठाया। जागरण को सफल बनाने में सुरेश यादव, प्रभु यादव, अजय अग्रवाल, अजय ठाकुर तथा मंदिर के पुजारी बासुदेव पाण्डेय ने अहम भूमिका निभाई।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …