Breaking News

यूपी में कोरोना घोटाले की जांच हो : संजय सिंह

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि यूपी में कोरोना घोटाला किया गया है। सुल्तानपुर में 2600 रुपये की कोरोना किट 9950 रुपये में खरीदी गई। भाजपा विधायक देवमणि त्रिपाठी की शिकायत पर यह जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आज लखनऊ में थर्मोमीटर 1600 और पल्स ऑक्सीमीटर 320 रुपये का बिल लेकर खरीदा वो यूपी सरकार को 6000 और 2800 रुपये में मिलता है। संजय सिंह ने कहा कि इसकी जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में एसआईटी बना कर कार्रवाई जाए।उन्होंने प्रमाण के रूप में कागज दिखाते हुए कहा कि सुल्तानपुर के भधेइया ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी ने 35 ग्राम पंचायतों के लिए यही समान खरीदा है और इसका भुगतान 3.28 लाख रुपये का मंत्रम प्राइवेट लिमिटेड को किया गया है ।

इसमें ऑक्सीमीटर की कीमत जीएसटी समेत 2800 रुपये, थर्मोमीटर जीएटी समेत 6900 रुपये और सैनिटाइज़र 400 रुपये लीटर खरीदा गया। संजय सिंह ने कहा कि किसी बच्चे को भी इंटरनेटर पर बैठा दिया गया होता तो वो भी बता देता कि ऑनलाइन ऑक्सीमीटर 800 रुपये, थर्मोमीटर 1800 रुपये का है यानी 2600 रुपये तो फिर सुल्तानपुर के डीएम ने 9950 रुपये में कोविड किट क्यों खरीदी ? आखिर इतना बड़ा भ्रष्टाचार किसके इशारे पर हुआ है और किन-किन अधिकारियों ने दलाली खाई है? उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ सुलतानपुर का मामला सामने आया है अन्य जिलों में भी इसी तरह की गड़बड़ियां हुई हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, सह प्रभारी नदीम अशरफ जायसी, प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेशरी, दिल्ली सरकार के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी मौजूद थे ।
Attachments area

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *