दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने जिला के 24 मंडलों में 18-19 नवम्बर को मंडल अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है। जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में मंडल चुनाव प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
बैठक में घोषणा की गयी कि 8 मंडलों के चुनाव की तारीख बाद में घोषित की जायेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी राम कुमार झा ने चुनाव प्रभारियों को मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने चुनाव प्रभारियों को निर्देशित किया कि पूरी पारदर्शिता के साथ मंडलों में जाकर चुनाव प्रक्रिया को पूरी करें। आज मंडल के वोटर लिस्ट और सक्रिय सदस्यों की सूची चुनाव प्रभारी को उपलब्ध करा दिया गया।
बैठक में जिला के सह चुनाव प्रभारी अमलेश झा, संजीव साह, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुजित मल्लिक, प्रदीप ठाकुर, विवेकानन्द पासवान, गणेश महथा, रामचन्द्र प्रसाद, मुकुन्द चौधरी, राजेश रंजन, जयराम चौधरी, रामविलास भारती, संजय महतो उपस्थित थे। बैठक की जानकारी मीडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी ने दी है।