दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने जिला के 24 मंडलों में 18-19 नवम्बर को मंडल अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है। जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में स्थानीय परिसदन में मंडल चुनाव प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
बैठक में घोषणा की गयी कि 8 मंडलों के चुनाव की तारीख बाद में घोषित की जायेगी। इस अवसर पर जिला प्रभारी राम कुमार झा ने चुनाव प्रभारियों को मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने चुनाव प्रभारियों को निर्देशित किया कि पूरी पारदर्शिता के साथ मंडलों में जाकर चुनाव प्रक्रिया को पूरी करें। आज मंडल के वोटर लिस्ट और सक्रिय सदस्यों की सूची चुनाव प्रभारी को उपलब्ध करा दिया गया।

बैठक में जिला के सह चुनाव प्रभारी अमलेश झा, संजीव साह, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, सुजित मल्लिक, प्रदीप ठाकुर, विवेकानन्द पासवान, गणेश महथा, रामचन्द्र प्रसाद, मुकुन्द चौधरी, राजेश रंजन, जयराम चौधरी, रामविलास भारती, संजय महतो उपस्थित थे। बैठक की जानकारी मीडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी ने दी है।