उ.स.डेस्क : गोलाबारी में घायल हुए बेगूसराय के व्यवसायी के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद भोला सिंह ने कहा कि आज बिहार मे जंगलराज लौट अाया है यही वजह है की बिहार के विभिन्न जिलों में अपराधियों के निशाने पर व्यवसायी हैं.
भोला ने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थिति विशेष के मुख्यमंत्री नहीं हैं बल्कि वो 34 से अधिक कांडो के मुजरिम है. सांसद ने कहा कि जो लोग उन्हें यानि नीतीश को परिस्थिति विशेष का मुख्यमंत्री कहते हैं वो गलत है. उन्होंने आरोप लगाया की महागठबंधन विकास के लिए नहीं, जानमाल की सुरक्षा के लिए नहीं, महिलाओं की आबरू की हिफाजत के लिए नहीं बल्कि बिहार मे जंगलराज लाने के लिए ही बना था.
साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि बिहार में एक ही सरकार में दो सरकारें चल रही है. एक पूरब तो एक पश्चिम. बिहार मे एक ही व्यवस्था में दो व्यवस्था चल रही है । जिसके कारण बिहार मे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी आपस में बंटे हुए हैं.