Breaking News

खूनी रविवार :: दरभंगा में ट्रक की चपेट में आने से दवा व्यवसायी 28 वर्षीय रिक्की कुमार की मौत, सदमें में लोग

डेस्क : लहेरियासराय के सैदनगर एकमी रोड में रविवार की अहले सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक की पहचान सीपीएम के वरिष्ठ नेता दिनेश झा के पुत्र रिक्की कुमार के रूप में की गई है. 28 वर्षीय रिक्की कुमार हरे रंग की बाइक जिसका नं. BR 06 AT 5489 से रविवार सुबह सैदनगर एकमी रोड से गुजर रहे थे. तभी ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. अपने अच्छे स्वभाव और हंसमुख मिजाज के कारण रिक्की कुमार जाने जाते थे. एकाएक उनकी मौत की खबर सुनकर सभी सदमे में चले गए.

बता दें कि वागीश कुमार उर्फ रिक्की कुमार हॉस्पिटल रोड बेंता में प्रगति मेडिकल स्टोर नाम से दवा दुकान चलाते थे. प्रगति मेडिकल स्टोर से दवा की खरीदारी करने वालों को कम दाम में दवा दी जाती थी जिस कारण उनकी दुकान पर काफी भीड़ रहती थी और रिक्की कुमार हमेशा दवा खरीदारों से घिरे रहते थे. उतनी भीड़ में भी वो सभी की सुनते थे और उनका स्वभाव ऐसा की कभी भी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करते थे. जहां तक हो सके दवा खरीदारों के समर्थन में रहते और मरीजों के प्रति काफी सहानुभूति रखते थे. जैसे जैसे उनकी मौत की खबर फैलते गई वैसे वैसे उनको जानने वालों में मायूसी छा गई.

पुलिस के अनुसार रिक्की कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद शाम तक उनका दाह-संस्कार कर दिया गया.

बता दें कि आये दिन सैदनगर एकमी रोड में दुर्घटना होती रहती है. सबसे ज्यादा मौतें ट्रक की चपेट में आने से हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक सैदनगर में बालू कारोबारियों का भरमार है जिससे उस रोड में ट्रकों का आवागमन ज्यादा होता है. घनी आबादी वाले मुहल्ले में बालू कारोबारियों और ट्रकों के आवागमन को लेकर लोग काफी आक्रोशित हैं क्योंकि अब तक ट्रक की चपेट में आने से कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं.

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *