Breaking News

नवजात शिशु को पहले घंटे में माँ का दूध पिलाना अनिवार्य – डॉ श्रद्धा

डेस्क : दरभंगा जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कहा है कि कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी पोषण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत टारगेट ग्रुप को चिन्ह्ति कर उनके बीच पोषण से संबंधित विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जायेगा। इस हेतु समाज कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के तहत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य सभी अनुषांगिक कार्यालयों के प्रभारी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक इनोभेटिव गतिविधियों का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्त्ति, पंचायत, जीविका, पी.एच.ई.डी., डी.आर.डी.ए., डुडा शामिल हैं। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी इस योजना के नोडल पदाधिकारी है। जिलाधिकारी ने इस योजना के नोडल विभाग आई.सी.डी.एस. के तहत कार्यरत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को परियोजनावार 10-10 इनोभेटिव गतिविधियाँ संचालित कर विभाग के डैश बोर्ड पर नियमित रूप से अपलोड करने का निदेश दिया है।

वहीं पोषण अभियान में सहयोगी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को भी 03-03 इनोभेटिव गतिविधियाँ संचालित करके डैश बोर्ड पर अपलोड करने को कहा गया है। समाज कल्याण विभाग के द्वारा इन विभागों को यूजर आई.डी., पासवार्ड उपलब्ध कराया गया है। वे अम्बेदकर सभाकक्ष में पोषण अभियान कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डॉ. श्रद्धा ने बताया कि संस्थागत प्रसव के दौरान नवजात शिशुओं को पहले घंटे में माँ का दूध पिलाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

आँगनवाड़ी केन्द्रों में किशोरी एवं गर्भवत्ती महिलाओं को आयरन की गोली खिलाने, उनके बीच पोषाहार का समुचित वितरण कराये जाने पर पोषण का स्तर बढ़ेगा। उन्होंने परिवार नियोजन के तरीके को अपनाने हेतु नवदंपत्तियों को प्रोत्साहित करके जन्म दर में 2-3 प्रतिशत् की कमी लाने एवं समुचित पोषाहार के माध्यम से रक्त की कमी से पीड़ित बालिकाओं में 3 प्रतिशत की कमी लाने का लक्ष्य को हासिल करने की बातें कही। इस कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारी, कर्मी को कुपोषण मुक्त स्वस्थ्य एवं मजबूत समाज का निर्माण करने हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए संकल्प दिलाया गया।

इस ओरिशेंटेशन कार्यशाला में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, निदेशक, डी.आर.डी.ए. वसीम अहमद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अलका अम्रपाली, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डी.पी.ओ. शिक्षा, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जय प्रकाश महतो, डी.पी.एम. जीविका मुकेश कुमार, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी पी.ओ. सभी महिला पर्यवेक्षिका, आँगनवाड़ी सेविका आदि उपस्थित थे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos