पटना (संजय कुमार मुनचुन) : 8-9 जनवरी 2019 को आहूत अखिल भारतीय श्रमिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए आज 7 जनवरी को कारगिल चौक पर आल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनियन (न्यू) एवम बिहार जेनरल मजदूर यूनियन की तमाम श्रमजीवी जनता से आह्वाहन किया कि सरकार पिछले चुनाव में किये वादे को
अब तक धरातल पर नही ले पाई।वही GST की वजह से महंगाई और ज्यादा बढ़ गई।दूसरी तरफ PF, पेंशन स्कीम समेत कामगारों की सुरक्षा में बने अन्य कानून को बदल कर मजदूरों के हितों पर कुठाराघात करने का सिलसिला जारी है न्यूनतम मजदूरी 8 घंटे का काम समेत अन्य श्रम पक्षी कानूनों को लागू नहीं किया जाता तथा आम तौर से सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती सत्तारूढ़ भाजपा नीति केंद्र सरकार मजदूरों किसानो छात्र नौजवानों छोटे कारोबारियों तथा मध्यम वर्ग के हितों के खिलाफ मुट्ठी भर पूंजीपति बहुराष्ट्रीय कंपनियों और अर्थ सामंती तबकों के हितों में बेखौफ काम कर रही है इन नीतियों की वजह से बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार एवं जनता पर राजकीय दमन बढ़ रहा है जो भी इनकी जन विरोधी नीतियों का विरोध करता है उसे यह लोग राष्ट्र द्रोही घोषित कर बदनाम और प्रताड़ित करते हैं