चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर 23 प्रार्थना पत्र दर्ज किए गए जिसमें दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम के चलते तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया व तहसीलदार विष्णु दत्त मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस मौके पर 23 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज हुए जिसमें दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया लंबित 21 प्रार्थना पत्र स्थलीय निरीक्षण व निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए गए इस मौके पर सबसे ज्यादा शिकायतें विकासखंड से संबंधित थीं।
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
पीठासीन अधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों की जांच दोनों पक्षों की उपस्थिति व मौके पर जाकर ही सुन और देखकर निपटाया जाए। कोई भी प्रार्थना पत्र खाना पूर्ति के तौर पर ना देखा जाए प्रार्थना पत्र पर गंभीरता लेते हुए प्रार्थना पत्रदाता को जरूर ठीक से सुना जाए । इस मौके पर तहसीलदार विश्वनाथ मिश्र सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी भी पीड़ितों की मदद करते नजर आए ।