Breaking News

बड़ी खबर :: दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनें रद्द, गरीब रथ समेत कई ट्रेनों का बदला रूट

डेस्क। दरभंगा से दिल्ली और अमृतसर जाने वालीं ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, आनंद विहार गरीब रथ, सदभावना एक्सप्रेस, रक्सौल आनंद विहार, गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के बीच रेलवे की डबल लाइन पर चार जगहों पर होने वाले प्री-नॉन इंटरलिकिंग और एनआई कार्य के चलते मंगलवार से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है।

रेलवे के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमृतसर से दरभंगा आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 20 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। दरभंगा से खुलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 21 और 24 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह, बुधवार से मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी समेत 15 अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

दरअसल, नरकटियागंज से चमुआ और पिपराहा-मोतीपुर एवं महवल के बीच तकनीकी काम किया जाना है। इस कारण 20 से 25 फरवरी तक इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है। मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति समेत 22 ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।

ये ट्रेनें हुई रद्द-

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी 21 से 25 फरवरी तक
दरभंगा-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 फरवरी को
आनंद विहार-दरभंगा एक्सप्रेस 23 फरवरी को
मुजफ्फरपुर-रक्सौल-मुजफ्फरपुर ट्रेन 21 से 24 फरवरी तक
रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल- 22 से 25 फरवरी तक
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर 21 से 24 फरवरी तक
दरभंगा-अमृतसर जनसाधारण 21 से 24 फरवरी तक
अमृतसर-दरभंगा जनसाधारण 20 से 23 फरवरी तक


इन ट्रेनों का रूट बदला

19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

12211-12 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीब रथ

19037-38 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस

12557-58 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति

15705-06 कटिहार-दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस

13021-22 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस

15529 सहरसा आनंद विहार एक्सप्रेस

15653-54 गुवाहाटी-जम्मूतवी अरमनाथ एक्सप्रेस

15656 श्री मां वैष्णोदेवी कटरा-कामख्या

14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस

15558 आनंद विहार दरभंगा एक्सप्रेस

15051 गोरखपुर कोलकाता एक्सप्रेस

15267-68 रक्सौल एलटीटी एक्सप्रेस

15273-74 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस

Check Also

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा डीएम ने जिलावासियों से की अपील

  दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने दरभंगा जिला के सभी मतदाताओं …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …