Breaking News

मुख्यमंत्री योगी का निर्देश, इस महीने के अंत तक एक लाख कोविड अस्पताल तैयार करें

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन औद्योगिक इकाइयों का संचालन किया जा रहा है, उनमें श्रमिकों को कार्य पर जाने के लिए प्रेरित किया जाए।

यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों समेत सभी कामगारों को लॉकडाउन अवधि के मानदेय का भुगतान हो जाए।
मुख्यमंत्री सोमवार को अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों में 20 मई तक 25 हजार अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि माह के अंत तक कोविड अस्पतालों में एक लाख बेड की उपलब्धता हो जाए।उन्होंने कहा कि अगले 10 दिनों में बाहर से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार व श्रमिक भी आएंगे। ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हर स्तर पर विशेष सावधानी और सतर्कता बरती जाए। प्रवासी कामगारों के लिए स्थापित क्वारंटीन सेंटर, आश्रय स्थलों तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्थाओं के लिए 75 जिलों में जिन आईएएस व पीसीएस अधिकारियों को नामित किया गया है, उन्हें समन्वय की जिम्मेदारी दी जाए।
सीएम ने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति पैदल, साइकिल या बाइक से यात्रा न करे। ऐसे लोग जहां भी मिलें, उन्हें वहीं रोककर उनका नाम, पता दर्ज करते हुए मेडिकल चेकअप के बाद उनके जिले में भेजने की व्यवस्था की जाए।उन्होंने प्रवासी कामगारों, श्रमिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किए जाने तथा क्वारंटीन सेंटर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। कहा कि कम्युनिटी किचन व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए। होम क्वारंटीन के लिए घर भेजे जाने वाले प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध कराई जाए। निराश्रित लोगों को राशन किट के साथ एक-एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता भी दिया जाए।


मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों के वार्डों में निगरानी समितियां गठित करने के निर्देश दिए। कोई भी बाहरी व्यक्ति यदि चोरी-छिपे उनके क्षेत्र में आए तो निगरानी समितियां प्रशासन को सूचित करें। किसी भी स्थिति में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से न आने पाए।दूसरे राज्यों को भेजे जाने वाले श्रमिकों की सूची तैयार करेंमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनकी सहमति से उनके गृह राज्यों को भेजा जा रहा है। उन्होंने ऐसे प्रवासी श्रमिकों की जिलावार सूची तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश से नेपाल के जो लोग वापस जाना चाहते हैं, उनकी वापसी की व्यवस्था की जाए। जो यहां रुकना चाहते हैं, उनके लिए आवश्यक प्रबंध किए जाएं।
सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों की गतिविधियों को और प्रभावी बनाया जाए। सभी कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों के लिए अलग-अलग प्रभारी नामित किए जाएं। पीपीई किट, एन-95 मास्क, सैनिटाइजर सहित सभी सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डॉक्टरों सहित सभी चिकित्साकर्मियों की संक्रमण से बचाव की ट्रेनिंग जारी रखी जाए।

Check Also

जंगल में लगी भीषण आग, वन सम्पदा को भारी नुकसान

चकरनगर/इटावा। थाना क्षेत्र भरेह और चकरपुरा के बीच में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगी …

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …