Breaking News

14 दिनों तक सभी सुविधाओं से वंचित कोरंटीन होने वाले विजय मोची के जज्बे को सलाम, हुए सम्मानित

श्रवण राज की रिपोर्ट : लुधियाना से किसी तरह पैदल आए अबदालपुर ग्राम निवासी विजय मोची को संबंधित पंचायत नोडल के अनुमति से, ग्रामीणों को समझाकर इसी गांव के विद्यालय में कोरोन्टाइन किया गया था। रविवार को हीं 14 दिन पुरा हो गया था। सोमवार को उनको मेडिकल चेकअप के बाद घर जाने की अनुमति संबंधित पदाधिकारी द्वारा मिल गई। किन्तु आज तक सरकार द्वारा किसी प्रकार का सहयोग उन्हें नहीं मिल पाया। बहुत फोन करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सिर्फ एक छोटी सी मछरदानी की व्यवस्था की गई। किन्तु विजय तथा उनके साहसिक पत्नी ने कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाइ। पत्नी रोज घर से खाना ले जाती थी।

वहीं विजय अकेले समाज को महामारी से बचाने वास्ते बिकट परिस्थितियों को झेलते हुए ईमानदारी पूर्वक इसी विद्यालय के कमरे में चौदहवीं रात बिताई। राजद समर्थक ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के महानायक तेजस्वी प्रसाद यादव के दूरगामी सोच के आलोक में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता मजदूर प्रवासियों की सेवा में लगे हैं। इसी कड़ी में श्री विजय को गुलाब का फूल तथा 1000रू का चेक दिया गया।

Check Also

अंग्रेजी के माध्यम से महिला- सशक्तीकरण पर वेबिनार

पटना। देश में सामाजिक असमानता दूर करने के मकसद से दूर-दराज के इलाकों में रहने …

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया …

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …