Breaking News

मुख्य सचिव ने डीएम को स्क्रीनिंग पर पैनी नजर रखने का दिया निर्देश, बाहर से आए लोगों की स्क्रीनिंग जारी

दरभंगा : बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को लागातार स्क्रीनिंग कर नजर रखने का निर्देश दिया. सचिव ने कहा कि लॉक डाउन अवधि में 29 मार्च के बाद जो भी व्यक्ति राज्य के बाहर अथवा दूसरे जिलों से यहाँ आये है, उन सभी व्यक्तियों की कल मेडिकल टीमों के द्वारा स्क्रीनिंग करायें. डीएम एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार को जिला में क्रियाशील सभी क्वारंटाइन सेन्टरों में डॉक्टरों की टीम भेजकर वहाँ सभी व्यक्तियों की सघन स्क्रीनिंग करने का निदेश दिया है.

मालूम हो कि शुक्रवार को मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से ऐसे सभी प्रवासी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने का निदेश दिया गया है, जो लॉक डाउन अवधि में 28 / 29 मार्च के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से जिला में आये हैं. साथ ही 18 मार्च के बाद विदेश से यात्रा करके जो भी लोग जिला में आये है उन सभी व्यक्तियों की नियमित जाँच कराने एवं उनलोगो के स्वास्थ्य पर बराबर नज़र रखने को कहा गया है. इस हेतु जिला में रह रहे कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध सभी व्यक्तियों को ट्रैक करने हेतु अगले 06 दिनों के लिए टास्क निर्धारित कर दिया गया है।


आइसोलेटेड वार्ड में करायी जायेगी जांच
शनिवार को विल्लेज क्वारंटाइन सेन्टर में लोगों की स्क्रीनिंग कराई जायेगी एवं इसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाये जायेगे तो उन्हें दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उसकी जाँच कराई जायेगी.

इस वीडियो कांफ्रेंस में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, आपदा प्रभारी पुष्पेश कुमार, डीआईओ राजीव कुमार झा, डीएचएम विशाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos