Breaking News

बच्चों व मुखिया ने मिलकर किया विद्यालय में पौधरोपण !

plantationसिमरिया (रांची ब्यूरो): सिमरिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय इचाक खुर्द में समारोह पूर्वक पौधरोपण किया गया। उक्त पौधरोपण बानासाड़ी की मुखिया पम्मी देवी व विद्यालय के बच्चों ने मिलकर किया। मौके पर प्राचार्य धर्मेंद्र नाथ शर्मा और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी विद्यालय परिसर में दस पौधे लगाए। मौके पर मुखिया और प्राचार्य ने बच्चों को पेंड़-पौधों के उपयोग के संबंध में जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें प्राण वायु देते हैं तथा वातावरण को प्रदूशीत होने से बचाते हैं। इस अवसर पर बच्चों के अलावे ग्रामीण भी मौजूद थे।

हरियाली कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रतापपुर में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख स्मिता प्रकाश व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य अरुण कुमार यादव, मुखिया रीना देवी के द्वारा संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सहायक शिक्षिका पूनम कुमारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गान गाकर किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा वृक्षारोपण को लेकर चलाया जा रहा हरियाली कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्य है। पर्यावरण सरंक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधा अवश्य लगाना चाहिए। चतरा उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी आरएन मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण दूषित हो रहा है। इसका मुख्य कारण वनों की अंधाधुंध कटाई है। इसे बचाएं तथा पौधारोपण करें। वृक्षारोपण बाढ़ एवं सुखाड़ से भी रक्षा करता है। कार्यक्रम को वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद यादव, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, मुखिया रीना देवी, वार्डेन कुसुम कुमारी ने भी संबोधित किया। मौके पर कपिल पासवान, सत्येंद्र पासवान के अलावे शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थी।

Check Also

नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ

देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी

सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

Trending Videos