Breaking News

पुलिस अंकल ने दी बच्चों को मैंगो पार्टी, खुशी से झूम उठे बच्चे

उन्नाव। वर्दी वाले मास्टर जी के नाम से लोकप्रिय सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा पुलिस लाईन स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहा कि मैंगो डे बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए ताजे फल खाने के महत्व से परिचित कराने का एक अवसर था। इस कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए दोपहर के भोजन के दौरान मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चों ने मैंगो पार्टी में पुलिस अंकल अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ फलों के राजा आम का स्वाद चखा।

 

Advertisement

इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व ने कहानी और गीतों के जरिये बच्चों को आम के फायदे बताए और स्कूल परिसर में पौधे लगाने का संकल्प दिलाया । विद्यालय की इंचार्ज और सहायक अध्यापक नूपुर श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चें को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, ताकि उनकी बौद्धिक व मानसिक क्षमता का विकास हो सके। इससे पूर्व बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को आम के उपवन की तरह सजाया। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

 

विनर ऑफ दि मैंगो स्पीच कांप्टीशनकांप्टीशन में बच्चों ने आम और अन्य फलों के बारे में अपनी समझ और ज्ञान को व्यक्त करते हुए भाषण और कविताएँ प्रस्तुत कीं। पोस्टर पेंटिंग कांप्टीशन में आम के रंग बिरंगे रूप को कागज पर उतारा । इस मौके पर उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्व, उप निरीक्षक रीना पाण्डेय, सहायक शिक्षिका नूपुर श्रीवास्तव सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

 

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

Trending Videos