Breaking News

चित्रगुप्त पूजा :: तीन कायस्थों को मरणोपरांत मिला कुल गौरव सम्मान

दरभंगा : चित्रगुप्त पूजा शुभंकरपुर, दरभंगा की ओर से 110वें पूजन उत्सव समारोह के अवसर पर कायस्थ कुल गौरव सम्मान समारोह सह कैसट डांस एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डा. राज रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विशंभर शरण, महेश चंद्र वर्मा को कायस्थ कुल गौरव सम्मान के साथ-साथ तीन दिवंगत मनीषियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों में स्वर्गीय महावीर प्रसाद सिन्हा, स्वर्गीय राम बहादुर प्रसाद, राधिका चरण प्रसाद, परिवार के प्रमुख सदस्य सुरेंद्रनाथ श्रीवास्तव, प्रेम कुमार सिन्हा एवं अंकित रोशन ने उनके नामित सम्मान को ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि यह समिति उतरोत्तर विकास की ओर बढ़ रहा है। यहां के कार्यक्रम बड़े ही अनुशासित और संयमित ढ़ंग से होते हैं। हमारा पूर्ण सहयोग इस समिति को मिलता रहेगा।

विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. ओंकार प्रसाद सिंह ने कहा कि मैं स्थिति को भवन के निर्माण में पूर्ण सहयोग दूंगा। इस अवसर पर 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कैसट डांस एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर शिखा कुमारी, श्वेता कुमारी एवं चंद्र मोहन पोद्दार निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव सुधांशु वर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित नाथ अंकित, रोशन सिद्धू, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, चित्रगुप्त भवन निर्माण समिति के सचिव नीरज कुमार सिन्हा, वरिष्ठ अभिभावक ब्रह्मानंद प्रसाद, जगदीश प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, मानेश्वर नाथ, राजेश कुमार चौधरी आदि का सक्रिय योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम का संचालन अमिताभ कुमार सिन्हा, स्वागत भाषण सचिव सुधांशु वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।

Check Also

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

Trending Videos