डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज दरभंगा जिला के केवटी रनवे एयरफोर्स स्टेशन में निर्माणाधीन सिविल एयर स्ट्रिप / हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मोदी भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के डीजीएम को दरभंगा हवाई अड्डा के हवाई पट्टी एवं टर्मिनल भवन के बचे हुए कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया.
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
उन्होंने कहा है कि दरभंगा का हवाई अड्डा एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है . इसके चालू हो जाने पर दरभंगा सहित पुरे उत्तर बिहार के लोंगो के लिये हवाई यात्रा करने में सहूलियतें होगी. कहा कि इस हवाई अड्डा के चालू हो जाने पर पुरे उत्तर बिहार में नए व्यवसाय के स्कोप बढ़ेंगे और इस इलाके में आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी.
इस अवसर पर उपश्थित जिलाधिकारी दरभंगा को दरभंगा हवाई अड्डा के निर्माण कार्य का नियमित अनुश्रवण करते रहने एवं जो भी कार्य आवश्यक है इसको तेज़ी से पूरा करा लेने का निर्देश दिया गया.
मुख्य मंत्री द्वारा आज दरभंगा में निर्माणाधीन हवाई अड्डा के निरीक्षण के क्रम में एयरपोर्ट ऑथोरिटी के डीजीएम द्वारा संबंधित एजेंसी को फंड की समस्या होने की ओर माननीय मुख्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया. इसपर माननीय मुख्य मंत्री द्वारा तत्क्षण नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार श्री हरदीप सिंह पूरी से दूरभाष पर वार्ता कर फंड की समस्या का तत्काल हल निकालने का अनुरोध किया गया.
साथ ही दरभंगा हवाई अड्डा परियोजना के अत्यधिक महत्व को देखते हुए भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के चेयरमैन से बातें करके फंड की समस्या को दूर करने के साथ साथ अन्य सभी वाधाओं का भी शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया गया .
यहां उपश्थित जल संसाधन मंत्री, बिहार श्री संजय कुमार झा द्वारा माननीय मुख्य मंत्री बिहार का माननीय उड्डयन मंत्री, भारत सरकार से वार्ता करवाया गया.
हवाई अड्डा प्राधिकरण के डीजीएम द्वारा बताया गया कि हवाई पट्टी का 55 % निर्माण कार्य पूरा हो गया है. मुख्य मंत्री ने हवाई पट्टी के बचे हुए कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही टैक्सी ट्रैक को चौड़ा करने एवं टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य को भी तेज़ी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
वही टर्मिनल भवन को एनएच 527 B से जोड़ने के लिये अलग रास्ता बनाने एवं इसके आगमन एवं निकास मार्ग गेट नंबर 1 से करने का सुझाव दिया गया ताकि एयर फ़ोर्स एवं एयर पोर्ट दरभंगा का रास्ता अलग अलग रहे. माननीय मुख्य मंत्री द्वारा एयर फ़ोर्स एवं एयर पोर्ट के रास्ते को अलग अलग रखने की दोनों व्य्वश्था के बीच एक पार्टीशन बनाने के लिये विचार करने को कहा गया.
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री, बिहार श्री संजय कुमार झा, सरकार के मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार, सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, सहित जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराजन एस.एम. पुलिस अधीक्षक बाबू राम, सीटी एसपी योगेंद्र कुमार, हवाई अड्डा प्राधिकरण के डीजीएम, वायु सेना के अधिकारी, डीडीसी कारी महतो, एडीएम विभूति रंजन चौधरी, डीएलओ अजय कुमार, एनडीसी संस्कार रंजन एवं अन्य अधिकारी उपश्थित थे.