सूरज अवस्थी
मोहनलालगंज/लखनऊ । जहां एक तरफ अपनी अपनी फील्ड पर निकल अधिकारी जनता काम बहुत कम करते नजर आते है , वही मोहन लाल गंज पॉवर हाउस के जेई राजेश वर्मा जी जनता की सेवा करने बिना अपनी परवाह किये टीम के साथ खुद ही विधुत ब्यवस्था बहाल करने निकल पड़े और बरसात में भी पेट्रोलिंग का कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ लाइन में आये फाल्ट को दुरुस्त करा बिधुत ब्यवस्था पटरी पर ला दिया , उनकी इस दिलेरी को देख जनता भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सकी वही
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
अन्य अधिकारियों को भी एक अच्छा सन्देश जाता है , ऐसे अधिकारियों की जनता को बहुत ही दरकार है । वही राजेश जी दिन रात विधुत कर्मियों के साथ जहां भी जरूरत होती है पहुच जाते है , और उनका उत्साह बर्धन कर उन्हें काम के लिए प्रेरित करते है और जरूरत पड़ने पर खुद भी मोर्चा संभाल लेते है , ऐसे ईमानदार कुशल अधिकारियों की भला कौन तारीफ नही करना चाहेगा । और ऐसे काम के प्रति समर्पित अधिकारियों की जनता भी दिल से कद्र करती है । बगैर किसी भेदभाव के जेई साहब सबकी बात सुनते है , और कोशिश यही करते है कि कोई भी बिधुत उपभोक्ता जहां तक उन से बन सके उस हद तक उसकी वो हरसंभव मदद भी करते है । ऐसे जिंदादिल अधिकारियों को क्षेत्र की जनता दिल से सेल्यूट करती है ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)