दरभंगा : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं उससे बचाव हेतु जरूरी ऐहितियात बरतने के संबंध में जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा दरभंगा जिला के सभी विद्यालय (निजी विद्यालय सहित) आवासीय विद्यालय / महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/कोचिंग संस्थान/ छात्रावास आदि को तत्काल प्रभाव से दिनांक 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है । जिला अंतर्गत अवस्थित सभी सिनेमा हॉल तथा संग्रहालय भी तत्काल प्रभाव से दिनांक 31 मार्च 2020 तक बंद रखने को कहा गया है। वहीं निजी तौर पर संचालित शॉपिंग मॉल, क्लब आदि को बंद किए जाने के संदर्भ में निर्णय बाद में लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों, कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के आदेश को सख्ती से अनुपालन कराने का निदेश दिया है। इसमें विद्यालय/महाविद्यालय/प्रशिक्षण महाविद्यालय/कस्तुरबा आवासीय विद्यालय आदि सभी शिक्षण संस्थान शामिल है। लेकिन सी.बी.एस.आई./आई.सी.एस.ई. बोर्ड द्वारा संचालित सभी परीक्षाएँ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार चलती रहेगी। उक्त निर्देश के अलोक में सभी एसडीओ द्वारा अपने अपने क्षेत्र के निजी विद्यालय संगठनों के साथ बैठक कर उनसे लोकहित में सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने का आग्रह किया गया.
जिलाधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा संचालित सभी परीक्षाएँ भी तत्काल स्थगित रहेगी। डी.एम.सी.एच. सहित अन्य संस्थानों में अभी कोई कार्यक्रम नहीं होगे, अगर पूर्व से बुकिंग हुई है तो उसे रद्द कर दिया जाये। कहा कि ग्राम पंचायतों में पूर्व से घोषित विशेष आम सभा का आयोजना भी स्थगित रहेगा। 18 मार्च को निर्धारित पंचायत उप चुनाव भी स्थगित किया गया है।
वहीं सभी छात्रावासों को भी बंद कराकर उसमें रह रहे विद्यार्थियों को उनके अपने-अपने घर भेज देने को कहा गया है। लेकिन शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मी अपने-अपने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी कार्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल बंद नहीं होगा। सरकार द्वारा संचालित सभी पार्क, मनोरंजन गृह को भी बंद करने को कहा गया है। सिनेमा हॉल/थियेटर भी बंद रखने का निदेश दिया गया है।
इसके साथ ही डी.पी.ओ. (एम.डी.एम.) को सभी सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था तत्काल स्थगित रखने एवं मध्याह्न भोजन की राशि की गणना कर सीधे संबंधित छात्र के खातों में दिनांक 31 मार्च 2020 से पहले जमा करा देने को कहा गया है।
डी.पी.ओ (आई.सी.डी.एस.) को सभी आंगनवाड़ी केंद्रो को बंद रखने एवं आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभुक महिलाओं को Take Home Ration दिए जाने की व्यवस्था जारी रखते हुए बच्चों के भोजन की राशि की गणना कर यह राशि सीधे संबंधित अभिभावकों के बैंक खाते में दिनांक 31/03/2020 के पहले जमा करा देने का निदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि 22 मार्च 2020 को प्रस्तावित बिहार दिवस का आयोजन भी स्थगित कर दिया गया है। बिहार दिवस के आयोजन के लिए अगली तिथि का निर्धारण बाद में किया जाएगा।
दरभंगा जिला अंतर्गत खेलकूद से संबंधित सभी तरह के आयोजन/सांस्कृतिक महोत्सव आदि कोई भी कार्यक्रम अभी आयोजित नहीं होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अबतक बिहार में कोरोना वायरस का कोई केस नहीं मिला है। तथापि सभी लोगों को अपेक्षित सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैलता है। इसलिए इससे बचाव ही इसका इलाज है।
कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के कोई लक्षण दिखे तो तुरंत निकट के अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र में इसकी सूचना दिया जये। चिकित्सकों के द्वारा उस व्यक्ति की प्राइमरी जाँच की जायेगी एवं आवश्यक होने पर उनका ब्लड सैंपल लेने हेतु डी.एम.सी.एच. में लाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हाथों को बार-बार साबुन से साफ करनी है। सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जा सकता है। कहा कि सामान्य तौर पर मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। लेकिन मास्क का उपयोग किया जाता है तो उसकी साफ-सफाई जरूरी होगा। एक ही मास्क को बराबर पहनने पर भी सक्रमण का खतरा रहेगा।
बैठक में उपश्थित वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने जिला के सभी पुलिस पदाधिकारियों को कोरोना वायरस के प्रति स्वयं जागरूक रहने को कहा है. कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान सिविल प्रशासन के साथ चौकीदारों एवं अन्य पर्यवेक्षीय कर्मियों के माध्यम से व्यापक जागरूकता फैलाएं. कहा की यह मामला सबों से संबंधित है. इसलिए आम लोंगो को साफ सफाई अपनाने के प्रति जागरूक किया जाये. अफवाह फ़ैलाने वालों पर नज़र रखी जाये एवं ऐसा पाए जाने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि साबधानी बरतनी जरूरी है लेकिन अफरातफरी की स्थिति बिलकुल नहीं उत्तपन्न होनी चाहिए.
साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है कि उनके कार्यालय में कर्मियों का एक साथ जुड़ाव ना हो। इसके लिए आवश्यकता अनुसार समूह – ग एवं अवर्गीकृत समूह के कर्मियों को दो समूहों में बांटकर उन्हें 1 दिन बीच कर कार्यालय आने का निर्देश संबंधित कार्यालय प्रधान द्वारा दिया जा सकेगा।
परंतु स्वास्थ विभाग के सभी कर्मी लगातार ड्यूटी करते रहेंगे जिसके लिए उन्हें समुचित रूप से प्रोत्साहित किया जाएगा।
सिविल सर्जन दरभंगा द्वारा जानकारी दिया गया कि डीएमसीएच में 10 बेड का एवं अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर में 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड पूर्ण हालत में तैयार रखा गया है.
इस बैठक में नगर आयुक्त, एडीएम, डीडीसी, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, एमओआईसी आदि सम्मिलित हुए.