Breaking News

कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 68.78 फीसदी, पिछले तीन दिनों में 2 हजार सक्रिय मामले घटे : अमित मोहन

लखनऊ ब्यूरो (राज प्रताप सिंह) :: प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5076 नए केस सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1.67 लाख हो गई है। वहीं बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 53 लोगों ने दम तोड़ दिया। राहत भरी बात यह रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित लोगों से ज्यादा यानी 5620 रही। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक लाख 7 हजार 768 टेस्टिंग हुई हैं। प्रदेश में पिछले तीन दिनों में दो हजार कोरोना संक्रमित मरीजों के सक्रिय मामले घटे हैं।

इसकी प्रमुख वजह यह है कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में डिस्चार्ज मरीज बढ़ रहे हैं और संक्रमित मरीज घट रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 5620 संक्रमित मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 1 लाख 15 हजार 227 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। रिकवरी का प्रतिशत भी बढ़कर 68.78 फीसदी हो गया है। इसी तरह प्रदेश में मृत्यु दर भी घटी है। इस समय मृत्यु दर 1.57 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय औसत 1.91 फीसदी है।श्री प्रसाद ने बताया कि पिछले साल सरकारी अस्पतालों में 1 जून से 18 अगस्त तक 46 हजार 39 मेजर सर्जरी हुई थीं। इस साल कोरोना संकमण के चलते लॉकडाउन के बावजूद उसी अवधि में 36 हजार 945 हुई हैं। इसी तरह माइनर सर्जरी पिछले 1 जून स 18 अगस्त तक सरकारी अस्पतालों में 77 हजार 468 हुईं तो इस साल इसी अवधि में 58 हजार 31 हुई हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में 49,645 कुल सक्रिय मामलों में 24,187 होम आइसोलेशन में हैं। निजी अस्पतालों में 1766 और एल-1 प्लस की सुविधा वाले होटलों व गेस्ट हाउसों में 281 मरीज भर्ती हैं। अब तक 62,498 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित हो चुकी हैं। इनके मार्फत 6,60,947 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। इनके नमूने लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *