पटना (संजय कुमार मुनचुन) : कोरोना के रोकथाम और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पटना को पूरी तरह से सील कर नकेल कसने की कवायद जारी हो गई है। दरअसल नालंदा और बेगूसराय के हॉटस्पॉट बनने के बाद पटना को सेफ करने के लिए इसकी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
पटना को सील करने के बाद अब पटना से ना कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही पटना आ सकता है। पटना जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और सिर्फ आपातकाल सेवा के लिए ही लोग आ-जा सकते हैं
इस मामले में पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है कि पटना के बॉर्डर में जितने भी आने जाने वाले रास्ते हैं उन सभी पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। साथ ही उन्हें निर्देशित कर दिया गया है कि जो लोग अनावश्यक इधर से उधर आने जाने का प्रयास कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि केवल पास होल्डर और आवश्यक कार्य में लगे लोगों की ही परमिशन होगी।