पटना (संजय कुमार मुनचुन) : कोरोना के रोकथाम और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पटना को पूरी तरह से सील कर नकेल कसने की कवायद जारी हो गई है। दरअसल नालंदा और बेगूसराय के हॉटस्पॉट बनने के बाद पटना को सेफ करने के लिए इसकी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
पटना को सील करने के बाद अब पटना से ना कोई व्यक्ति बाहर जा सकता है और ना ही पटना आ सकता है। पटना जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है और सिर्फ आपातकाल सेवा के लिए ही लोग आ-जा सकते हैं
इस मामले में पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया है कि पटना के बॉर्डर में जितने भी आने जाने वाले रास्ते हैं उन सभी पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। साथ ही उन्हें निर्देशित कर दिया गया है कि जो लोग अनावश्यक इधर से उधर आने जाने का प्रयास कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि केवल पास होल्डर और आवश्यक कार्य में लगे लोगों की ही परमिशन होगी।