सौरभ शेखर श्रीवास्तव (दरभंगा) : 2 अक्टूबर गांधी जयंती/ लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दरभंगा जिले में महा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर दरभंगा जिले के (1.5 लाख)डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए प्रत्येक प्रखंड में टीका भी उपलब्ध कराया जा चुका है।
उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने बताया कि इसके लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में टीकाकरण स्थल(वैक्सिनेशन साइट) बनाया गया है। 2 अक्टूबर को लगभग डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा जिन लोगों को टिका लेना है वे अपने समीप के टीकाकरण केंद्र में जाकर आसानी से टीका ले सकते हैं।
प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र के लिए विकास मित्र, स्थानीय शिक्षकों, सेविका, जीविका दीदी एवं आशा को लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण केन्द्र पर लाकर टीकाकरण करवाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करनेवालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।