घाटशिला (रांची ब्यूरो) : शनिवार को हुए पुलीस और नक्सलियों के मुठभेड़ के बाद से इलाके मे भारी बरसात के बाद भी जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। सर्च ऑपरेशन मे जवानो को सफलतम मिलि हैं। सर्च अभियान के दौरान गुराबंदा थाना क्षेत्र के जिलिंग डुंगरी पहाड़ से भारी मात्र में विस्फोटक बरामद। नक्सलियों के खिलाफ अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी हैं।
Check Also
लहेरियासराय टावर अवस्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
दरभंगा, सुरेन्द्र चौपाल :- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि (शहादत दिवस) के अवसर पर लहेरियासराय …