Breaking News

दरभंगा : 275 छात्र की जगह 500 छात्र छात्रावास में रहने को मजबूर ।

दरभंगा : राजकीय अम्बेडकर कल्याण छात्रावास मोगलपुरा सभी सुविधाओ से वंचित है। चार खण्डों में बना छात्रावास में सरकारी सुबिधाओं का घोर अभाव है । 275 छात्रो के स्थान पर 500 छात्र किसी तरह रह रहे है । कमरे की खिड़की के पल्ले गायब है। वर्षात में पानी व शर्दी के मौसम में ठंडी हवा से छात्र परेशान रहते है। कहने को कई शौचालय है मगर कोई काम का नहीं किसी में गेट नहीं तो किसी में नल की टोटी नहीं। सिर्फ दो शौचालय से 500 छात्र काम चला रहे है। छात्रावास की छत जगह जगह टूटी हुई है। जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है। चापा कल कई है मगर किसी से पानी नहीं निकलती है। बिजली की वायरिंग व बोर्ड तो लगी मगर बिजली पहुँचने से पहले ही सब नष्ट हो चुकी है। रौशनी के लिए 15 स्ट्रीट लाईट आवंटित किया गया जिसमे से सिर्फ 10 लाईट ही लगी जिसे जलते हुए आजतक किसी ने नहीं देखा। छात्रावास के नाली कुरे से पटे प्रांगण की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। छात्रो ने बताया की गन्दगी के कारण यहाँ महामारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है। सरकारी  कर्मियो की मिलीभगत से लाखो रुपैये की बंदरवाट का नतीजा यह है की छात्रावास के रहते हुए भी छात्र को सुविधा नहीं मिल रही है ।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …