दरभंगा : सदर थाना पुलिस ने चोरी की चार बाइक व गैस सिलेंडर के साथ बाइक चोर गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हांसिल की है। गिरफ्तार बाइक चोर के पास से पुलिस दो हजार नेपाली रुपये, कटर, रेती व मोटरसाइकिल काटने व खोलने के औजार, मोटरसाइकिल का सीट, लेग गार्ड, प्रोटेक्टर गार्ड, चैन कॉवर, आरी व पेचकस आदि बरामद की है।
गिरफ्तार शातिरों में कबीरचक निवासी महेन्द्र महतो के पुत्र नीरज कुमार, सुपौल जिले के निर्मली वार्ड नंबर 12 निवासी हरदेव मंडल के बेटे चंदन मंडल, जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भठियारीसराय निवासी पंचू सहनी के बेटे सूरज कुमार सहनी, नगर थाना क्षेत्र के खानकाह चौक निवासी जयराम पोद्दार के बेटे मुरारी कुमार व मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के धर्मपुरखाप निवासी गुदर यादव के बेटे राजेश यादव शामिल हैं.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सदर दिलनवाज अहमद ने सदर थाना पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शहर व आसपास में लगातार हो रही बाइक चोरी के बाद एसएसपी सत्यवीर सिंह ने एक टीम का गठन किया था। टीम की तत्परता से इस गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ.
गिरोह के पास से पुलिस ने एक ही नंबर की दो बाइक बरामद की है।सूत्रों के मुताबिक एक ही नम्बर के दो बाइक दिखने से पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के उपरांत पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.
Check Also
नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
देखें वीडियो भी… सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा टावर स्थित श्री …
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल, दरभंगा का तीसरा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट आयोजित, शानदार कार्यक्रम के साथ हुई …
दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …