Breaking News

बिहार : कुख्यात मुकेश पाठक का शूटर कुंदन सिंह गिरफ्तार

दरभंगा  : बहुचर्चित डबल इंजीनियर मर्डर केस का मुख्य आरोपी मंडलकारा दरभंगा में बंद कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक के शूटर कुंदन सिंह को पुलिस ने सीतीमढ़ी से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने शुक्रवार को कुंदन सिंह को सीतामढ़ी के मांझे गांव से गिरफ्तार किया। कुंदन पर आरोप है कि इंजीनियर हत्या के वक्त ये ही मोटरसाइकिल चला रहा था। कुंदन पर हत्या समेत कई और अपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। कुंदन ही मुकेश पाठक के लिए रंगदारी भी वसूलने का काम किया करता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुकेश की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस कुंदन को गिरफ्तार करने की जुगत में लगी हुई थी। कुंदन सिंह अपने एक रिश्तेदार के घर में ठहरा हुआ था जिसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सीतामढ़ी एसपी ने भी PicsArt_09-05-01.55.03इसकी पुष्टि की.

Check Also

अभी-अभी :: 6 IPS अफसरों का Transfer-Posting, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना जारी

डेस्क : बिहार पुलिस के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पदस्थापन एवं तबादला किया गया …