Breaking News

दरभंगा : आपसी ताल-मेल एवं समन्वय से सफल होने का प्रतिशत बढ़ जाता है : जिलाधिकारी !

दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित अम्बेदकर सभागर में जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति/स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पूर्व से स्थानान्तरित लेखापाल के नवपदस्थापित स्थलों पर योगदान नही देने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें सख्त आदेश दिया कि हर हाल में नवपदस्थापित स्थलों पर लेखापाल अपना योगदान दें, इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उन्हें अविलम्ब विरमित करें। नवपदस्थापित स्थलों पर से ही उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आशा के बकाया मानदेय का भुगतान एवं पल्स पोलियो अभियान के तहत दिये जाने वाले बकाया मानदेय का भुगतान अविलम्ब करने का निदेश दिया गया। नियमित टीकाकरण का माइक्रो प्लान तय समय सीमा के अन्दर भेजने का निदेश दिया गया। अभियान के दौरान प्रखण्ड स्तरीय बैठक में सीडीपीओ, चिकित्सा पदाधिकारी को निश्चित रूप से भाग लेने का निदेश दिया गया। वैसे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जो इन बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहते है, उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया। आशा के रिक्त पदों पर नियमानुसार बहाली करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने प्रखण्ड स्तर पर चिकित्सक एवं संबंधित अन्य विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों के बीच आपसी ताल-मेल एवं समन्वय की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि आपसी ताल-मेल एवं समन्वय से किसी भी अभियान के सफल होने का प्रतिशत बढ़ जाता है। नशाबन्दी एवं स्वच्छता के समर्थन में 21 जनवरी 2017 को राज्य स्तरीय मानव श्रृखंला में भागीदारी हेतु विभागीय स्तर पर अभी से तैयारी प्रारंभ करने का भी निदेश दिया गया।
उक्त बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 सतीश चन्द्र दास, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की रिपोर्ट। चित्रांश अमरेंद्र कर्ण को प्रतिष्ठित इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता

पटना। SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर (SAABC) ने गूगल मीट के माध्यम से एक विशेष …

Trending Videos