Breaking News

राँची:रास्ट्रीय युवा शक्ति के तरफ से ठण्ड के मद्देनजर गरीबो में बटेगा फ्री में कपड़ा

 
राँची:*RYS कपड़ा बैंक*
*Donor/Taker के लिए*
आज दिनांक 16/12/2016 को राष्ट्रीय युवा शक्ति ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक विशेष कार्यक्रम कि जानकारी दी। और लोगों से सहयोग के लिए अपील की।

*राष्ट्रीय युवा शक्ति* रांची झारखंड के द्वारा संचालित *RYS कपड़ा बैंक* (Donor/Taker के लिए) का भव्य उद्दघाटन 20 दिसम्बर 2016 दिन मंगलवार को होगा।

*दिनाँक :-* 20 दिसम्बर 16
*समय :-* 4 बजे साम
*स्थान :-* रातु रोड चौक।

अतः आपसे आग्रह है कि *RYS कपड़ा बैंक* के उद्दघाटन में आकर इस पुनीत कार्य में हमारे मनोबल को बढ़ायें।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष श्री उत्तम यादव एवं साथ में जगदीश सिंह जगु,दिलीप गुप्ता, बिरेन्द्र गोप, राजेश कर्ण,जे.पी. यादव आदि सदस्यगण मौजूद रहें।
*—-एक विनम्र विनती—-*
🙏🏻

यदि आपके घर में पड़े वैसे कपड़े जैसे- *चादर,कम्बल,स्वेटर, जैकेट, रजाई, दर्री, शर्ट, पैंट,जीन्स, सुट, टोपी, मोफलर, जूते, दस्ताने* इत्यादि जिसे आप इस्तेमाल नहीं करते हों। वो पुराने कपड़े या ऊनी वस्त्र अच्छी स्थिति में हो तो कृपया आप उसे हमें दे दें। हम उन्हें जरूरतमंदों तक पहुचाने में आपकी मदद करेंगे। आप स्वयं आकर भी *RYS कपड़ा बैंक*, न्यू मार्केट, रातु रोड चौक के पास ट्रैफिक केबिन के बगल में पहुँचा सकते हैं।
या जो भी सज्जन डोनेट करना चाहते हैं और किसी कारणवस आ नहीं सकते तो आप हमें मोबाइल नंबर 9386860185, 7870102111, 9748139064, 7488247899, 9386421138 पर फोन कॉल या वाट्सअप के माध्यम से अपना नाम और पता हमें बताएं हमारे सहयोगी सदस्य आपके बताये गये स्थान से ले आएंगे।
ताकि आपका बेकार पड़ा कपड़ा किसी जरूरतमंदों को मिल सके।।img-20161216-wa0072

Check Also

Cyber Attack :: देश की साइबर सिक्योरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला, पाकिस्तान या चीन के हैकर्स पर शक

  डेस्क। देश की साइबर सेक्यूरिटी संभालने वाली टीम पर ही साइबर हमला हो गया। …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

दरभंगा में बस एक्सीडेंट :: शोभन बाईपास पर हाइवा ट्रक से टक्कर, गड्ढे में पलटी कई जख्मी

डेस्क। बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर आ रही है। दरभंगा में शोभन बाईपास पर …