Breaking News

दरभंगा : जिलाधिकारी की अध्यक्षता समीक्षात्मक बैठक की गई !

img-20160412-wa0016दरभंगा : समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन, राजस्व/भू-अर्जन एवं नीलाम-पत्र वाद की समीक्षात्मक बैठक की गई। वाणिज्यकर विभाग द्वारा अक्टूबर माह में कुल 1391.93 लाख के विरूद्ध 1320.47 लाख की वसूली की गई, जो 94.87 प्रतिशत् है। निबंधन विभाग के द्वारा 660.00 लाख के विरूद्ध 840.23 लाख की वसूली की गई, जो 127.31 प्रतिशत् है। परिवहन विभाग के द्वारा मासिक लक्ष्य 371 लाख के विरूद्ध वसूली 334.62 लाख जो 90.19 प्रतिशत की गई। खनन विभाग के द्वारा दिये गये मासिक लक्ष्य 261.81 लाख के विरूद्ध 78.66 लाख की वसूली जो 30.04 प्रतिशत है। लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निदेश दिया। अवैध ईंट भट्ठा मालिकों के विरूद्ध अभियान चलाकर बकाया राशि वसूली करने का निदेश दिया गया। राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी के द्वारा 954.60 लाख के विरूद्ध 650.50 लाख की राशि जमा करायी गई, जो 68.14 प्रतिशत् है। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीच बचत पदाधिकारी को शत्-प्रतिशत् वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु और अधिक प्रयास एवं प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया। नगर निगम द्वारा 82.55 लाख के विरूद्ध 282.42 लाख की वसूली की गई, जो 342.12 प्रतिशत् है। जिलाधिकारी ने वैसे सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को जिनका राजस्व संग्रहण लक्ष्य से कम संग्रहित हुआ है, उन्हें हर हाल में शत्-प्रतिशत् लक्ष्य के विरूद्ध वसूली करने का सख्त निदेश दिया।

भू-अर्जन विभाग के समीक्षा के क्रम में जिला में चल रहे सभी बड़ी परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन तीव्र गति से करने का निदेश भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया गया। जिला में प्रस्तावित विभिन्न थानों के लिए जमीन को चिन्ह्ति कर तत्काल प्रस्ताव भेजने का निदेश अंचलाधिकारियों को दिया गया। संबंधित अनुमण्डल के अनुमण्डलाधिकारी को अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निदेश भी दिया गया।

नीलाम-पत्र वाद की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने बकाया वसूली हेतु सख्त कदम उठाने का निदेश नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिया। नोटिस निर्गत करने के साथ-साथ बॉडी वारंट/डिस्ट्रेस वारंट निर्गत करने का निदेश दिया गया। सबों को 05 बड़े-बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर भेजने का निदेश दिया गया। रजिस्टर – 09 और 10 का मिलान करने का निदेश दिया गया। नीलाम पत्र वाद में 145.98 लाख के विरूद्ध 77.93 लाख वसूली को जो कि 53.38 प्रतिशत है। जिला पदाधिकारी ने इसे असंतोष जनक मानते हुए इसमें तेजी लाने का निदेश दिया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विवेकानन्द झा, अनुमण्डलाधिकारीगण, डीसीएलआर, सदर प्रियरंजन राजू, डीसीएलआर बेनीपुर, जिला नीलाम-पत्र पदाधिकारी रामबाबू प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रमेश चन्द्र चौधरी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी अंचलाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …