Breaking News

दरभंगा: मैट्रिक गुरु से पढ़ने के लिए छात्रों की होड़ !

unnamed (2)दरभंगा:  इस वर्ष नाका पांच के पास स्थित मैट्रिक गुरू से कई छात्र-छात्राओं को अच्छे अंको से मैट्रिक में उत्तीर्ण होने के साथ साथ पॉलिटेक्निक में भी सफलता मिली। जिससे दरभंगा में रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों की रूचि मैट्रिक गुरू के प्रति बढ़ी। सीट सीमित होने के कारण मैट्रिक गुरू से पढ़ने के लिए छात्रों की होड़ लगी हुई है। बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक गुरू गणित के कठिन सवालों को सरल तरीके से पढ़ाने के साथ भौतिकी के थ्योरी का भी पूरा कन्सेप्ट पढ़ाते हैं, साथ ही भौतिकी के आंकिक प्रश्नों एवं रसायन के समीकरणों पर खास ध्यान देते हैं। छात्र-छात्राओं को पूर्ण रूप से सभी विषयों पर संतुलन बनाये रखने का मौका मैट्रिक गुरू के मार्गदर्शन से मिलता है। यही कारण है बच्चों एवं अभिभावकों का विश्वास मैट्रिक गुरू के प्रति बढ़ता ही जा रहा है। 

           मैट्रिक गुरू नितिन कुमार ने स्वर्णिम टीम से खास बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों का आधार मजबूत करते हुए उन्हें उनके लक्ष्य के प्रति निष्ठावान बनाना है ताकि दरभंगा से और अधिक छात्र-छात्राओं को अपनी मंजिल चुमने का अवसर मिलें और यहाँ के बच्चे सफलता का परचम लहराते हुए देश के विकास में पूर्ण योगदान दे सकें।

 

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …