Breaking News

BSSTET Online Exam :: दरभंगा शहर में 3 परीक्षा केंद्र – विकास कुमार एसडीएम सदर दरभंगा

डेस्क : दरभंगा डीएम राजीव रौशन के आदेशानुसार अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर विकास कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET) ऑनलाइन परीक्षा-2023 दरभंगा शहरी क्षेत्र के तीन (03) परीक्षा केन्द्र पर 23 फरवरी को प्रथम पाली एवं 24 फरवरी को दो पाली में शिक्षा विभाग, बिहार की चयनित एजेंसी द्वारा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के माध्यम से 23 फरवरी से 24 फरवरी तक प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:30 अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 03:00 बजे से अपराह्न 05:30 बजे अपराह्न तक M/S Sify Digital Service Ltd. के सहयोग से शहरी क्षेत्र के तीन (03) परीक्षा केन्द्र यथा – 01 846004-EDUCA ONE, RAMESHWAR LATA SANSKRIT COLLEGE CAMPUS, DARBHANGA 02 8460014A- MANGLAM INFOSOL, BEHIND JAIL CORNER, BAHADURPUR, LAHERIASARAI 03 846009B – KRISHNA DIGITAL, DONAR DILAWARPUR, NEAR DALL MILL, FRONT OF MANNERS PUBLIC SCHOOL, DARBHANGA में आयोजित की जाएगी।

दरभंगा सदर अनुमंडल दंडाधिकारी विकास कुमार


उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा केन्द्र पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त एवं सफलता पूर्वक परीक्षा संचालन कराने हेतु परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का निर्देश दिया गया है।


उक्त के आलोक में परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 1973(2) की धारा -144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास 200 गज की परिधि में 23 से 24 फरवरी 2024 तक निषेधाज्ञा लागू किया गया है।


उन्होंने कहा कि इस आदेश के तहत संबंधित परीक्षा केन्द्र के 200 गज के व्यासार्द्ध (परिधि) में शांति भंग करने के उद्देश्य से पाँच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, आग्नेयास्त्र या अन्य घातक हथियार, विस्फोटक आदि लेकर चलने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।
वहीं 07:00 बजे पूर्वाह्न से 07:00 बजे अपराह्न तक ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग एवं उपयोग भी निषिद्ध किया गया है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्ति मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रोनिक पेन, पेजर, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड, सेल्युलर फोन एवं अन्य कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।


उन्होंने कहा कि यह आदेश परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/आरक्षी एवं सैन्य बल के कर्मचारियों जो परीक्षा संचालन कार्य में नियुक्त हो, सरकारी अथवा प्रसाशन द्वारा निर्गत पासधारी, शवयात्रा, धार्मिक जुलूस, शादी-विवाह के कार्यक्रम में शामिल व्यक्तियों के मामले में शिथिल रहेगा।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos