डेस्क : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या -12 के पाए के पास मिट्टी धसने को लेकर ट्रेनों का परिचालन शनिवार को फिर से बाधित हो गया है।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
रेल प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इसके अलावा अधिकतर ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर परिचालित की जा रही है।

बता दें कि शुक्रवार को बारिश के कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर किशनपुर-रामभद्रपुर स्टेशन के बीच कटाव व पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

समय रहते इसे देख लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। गड़बड़ी मिलने के बाद ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। पुल नंबर 12 के पास रेल सेवा दो घंटे तक प्रभावित रही। रामभद्रपुर से खुली मालगाड़ी उक्त पुल पर लगी रही। अन्य ट्रेनें विभिन्न स्थानों पर खड़ी रहीं।