Breaking News

बिहार :: दरभंगा की दीक्षा श्रीवास्तव को दोहरी सफलता, ग्रामीण बैंक में क्लर्क और पीओ के लिए हुई चयनित

डेस्क : बिहार के दरभंगा जिले के बाकरगंज लहेरियासराय पुरानी मच्छहटा निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव की पुत्री दीक्षा श्रीवास्तव ने प्रथम प्रयास में ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की परीक्षा में दोहरी सफलता प्राप्त की है। दीक्षा प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए भी चुनी गई है। क्लर्क श्रेणी के लिए भी उसका चयन किया गया है। गृहिणी रूपम श्रीवास्तव की पुत्री दीक्षा आम छात्राओं से अलग है। 

उसने अपनी प्राथमिक से लेकर स्नातक स्तर तक की शिक्षा सरकारी संस्थाओं से प्राप्त की। दीक्षा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा होती है। छठी क्लास से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा उसने लहेरियासराय के एलआर ग‌र्ल्स हाई स्कूल से प्राप्त की। मैट्रिक में भी उसे प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ और इंटरमीडिएट में भी प्रथम श्रेणी से पास की। गणित प्रतिष्ठा की परीक्षा उसने एमके कॉलेज से पास किया। उसे विश्वास नहीं था कि प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वह परीक्षा पास कर सकेगी।

इसलिए उसने कलर्क श्रेणी की परीक्षा भी दी थी। दोनों परीक्षाओं में शानदार अंक के साथ दीक्षा को सफलता मिली है। दीक्षा की सफलता से पूरे मोहल्ले में उत्साह है। लोग उसके माता पिता को बधाई दे रहे हैं।

Check Also

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …

सीएम ममता बनर्जी दें इस्तीफा, बंगाल में बिहारी छात्रों के साथ गुंडई पर गुस्से से आग-बबूला हुए अशोक नायक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। भाजपा जिला प्रवक्ता अशोक नायक ने कहा कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *