डेस्क : बिहार के दरभंगा जिले के बाकरगंज लहेरियासराय पुरानी मच्छहटा निवासी मनोज कुमार श्रीवास्तव की पुत्री दीक्षा श्रीवास्तव ने प्रथम प्रयास में ही क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की परीक्षा में दोहरी सफलता प्राप्त की है। दीक्षा प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए भी चुनी गई है। क्लर्क श्रेणी के लिए भी उसका चयन किया गया है। गृहिणी रूपम श्रीवास्तव की पुत्री दीक्षा आम छात्राओं से अलग है।
उसने अपनी प्राथमिक से लेकर स्नातक स्तर तक की शिक्षा सरकारी संस्थाओं से प्राप्त की। दीक्षा ने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा होती है। छठी क्लास से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा उसने लहेरियासराय के एलआर गर्ल्स हाई स्कूल से प्राप्त की। मैट्रिक में भी उसे प्रथम श्रेणी प्राप्त हुआ और इंटरमीडिएट में भी प्रथम श्रेणी से पास की। गणित प्रतिष्ठा की परीक्षा उसने एमके कॉलेज से पास किया। उसे विश्वास नहीं था कि प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए वह परीक्षा पास कर सकेगी।
इसलिए उसने कलर्क श्रेणी की परीक्षा भी दी थी। दोनों परीक्षाओं में शानदार अंक के साथ दीक्षा को सफलता मिली है। दीक्षा की सफलता से पूरे मोहल्ले में उत्साह है। लोग उसके माता पिता को बधाई दे रहे हैं।