दरभंगा : बेनीपुर प्रखंड क्षेत्र के बलनी गांव के जन वितरण प्रणाली डीलर सच्चिदानंद झा के विरुद्ध गांव के दर्जनों लोगों ने अनुमंडल कार्यालय के समकक्ष मिट्टी मिला अनाज के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारियों ने कम तौल के साथ साथ मिट्ठी मिला गेहूँ एवं चावल देने के साथ ही विरोध करने पर मार पीट की धमकी देने का आरोपों वाली आवेदन अनुमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार झा को दिया ।
प्रदर्शन के दौरान शम्भु पासवान, विश्वनाथ पासवान, बालगोविन्द मुखिया, रामपुनीत मुखिया, महेन्द्र मुखिया, दामोदर मुखिया, लीला देवी सुदामा देवी सहित दर्जनों लोग शामिल थे ।