Breaking News

राशन वितरण समेत विभिन्न शिकायतों के निराकरण के लिए दरभंगा में प्रखंडवार पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति, देखें नाम व मोबाइल नंबर

दरभंगा : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के द्वारा कोरोना वायरस/वर्ड फ्लू/स्वाइन फ्लू आदि के संक्रमण से बचाव/लक्षण/रोकथाम की जानकारी प्रदान करने हेतु दरभंगा जिला के 18 प्रखण्डों में पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये स्वयं सवेक आवंटित क्षेत्रों में भ्रमण कर विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

असहाय पीड़ित एवं बेसहारा लोगों को राशन वितरण में होने वाली शिकायतों का निराकरण करेंगे। क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे प्रवासियों को उपलब्ध की जा रही सुविधाओं का जायजा लेते हुए उनके शिकायतों को दूर कराने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही प्रतिदिन बाहर से आने वाले प्र्रवासी मजदूरों एवं लॉक डाउन में फंसे अन्य राज्यों/जिलो के लोगों को विधिक सहायता, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैय्या करायेंगे तथा प्रतिदिन प्राधिकार को प्रतिवेदित करेंगे।

प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सवेकों के नाम निम्नवत् है :-

सदर प्रखण्ड में संतोष कुमार माँझी, मोबाईल नम्बर – 9199009495 एवं संतोष कुमार महतो, मोबाईल नम्बर – 9798838097 को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं बहादुरपुर प्रखण्ड में संतोष कुमार सहनी, मोबाईल नम्बर – 9386154525, राजीव कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 8235110249 एवं इन्द्रजीत कुमार, मोबाईल नम्बर – 9472255740, हनुमाननगर प्रखण्ड में अशोक कुमार पासवान, मोबाईल नम्बर – 9934782603 एवं सुरेश कुमार चौधरी, मोबाईल नम्बर – 7352284521, हायाघाट प्रखण्ड में नागेश्वर दास, मोबाईल नम्बर – 9006413907 एवं अरविन्द्र कुमार दास, मोबाईल नम्बर – 8521123140, बहेड़ी प्रखण्ड में प्रेम नाथ सिंह, मोबाईल नम्बर – 9934940182 एवं चन्दन कुमार, मोबाईल नम्बर – 7870876042, सिंहवाड़ा प्रखण्ड में संतोष कुमार ठाकुर, मोबाईल नम्बर – 9905417841 एवं बब्लू कुमार, मोबाईल नम्बर – 8271548567, केवटी प्रखण्ड में रजी अहमद, मोबाईल नम्बर – 7301092586 एवं महेश्वर साहू महेश, मोबाईल नम्बर – 9507240573, जाले प्रखण्ड में सुमित कुमार, मोबाईल नम्बर – 9507369065 एवं मिथिलेश कुमार, मोबाईल नम्बर – 9771141831, मनीगाछी प्रखण्ड में दुर्गाकान्त झा, मोबाईल नम्बर – 9905417841, तारडीह प्रखण्ड में संजय सरोज, मोबाईल नम्बर – 9973736767, बेनीपुर प्रखण्ड में सुमंत कुमार भगत, मोबाईल नम्बर – 6207080669 एवं अनिल कुमार राम, मोबाईल नम्बर – 6207354702, गौड़ाबौराम प्रखण्ड में ओम प्रकाश, मोबाईल नम्बर – 9973748544, अलीनगर प्रखण्ड में गुरू प्रसाद, मोबाईल नम्बर – 9709888411, बिरौल प्रखण्ड में इम्तेयाज अहमद खान, मोबाईल नम्बर – 9525881897 एवं राम कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 7779825950, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड में मो0 वजहूल कमर, मोबाईल नम्बर – 9822853402 एवं राम बली राय, मोबाईल नम्बर – 8677923155, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में रामनाथ यादव, मोबाईल नम्बर – 9430690579 एवं लल्लू कुमार राय, मोबाईल नम्बर – 9431647845, घनश्यामपुर प्रखण्ड में राम सिंह, मोबाईल नम्बर – 7319961164 एवं धीरज कुमार सिंह, मोबाईल नम्बर – 9709939842, किरतपुर प्रखण्ड में संजीव चन्द्र भारती, मोबाईल नम्बर – 9430045534 को प्रतिनियुक्त किया गया है।

Check Also

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन द्वारा बताया गया कि …

बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा के सैदनगर पब्लिक द्वारा पुलिस टीम पर …

दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज

  देखें वीडियो भी…      सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बीजेपी लहेरियासराय …

Trending Videos