Breaking News

विकासखण्ड के सांसद आदर्शग्राम का जिप सीईओ ने किया औचक निरीक्षण !

भीमपुर (एम0पी0 ब्यूरो)। विकासखण्ड के सांसद आदर्शग्राम चिखली का जिला पंचायत के सीईओ सोरभ कुमार सुमन ने बुधवार दोपह बाद आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्व’ भार अभियान अंतर्गत निर्मित शौचालय, इंदिरा आवास मिसन के भवनों, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम और अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री सुमन ने दो टुक शब्दों में निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत वर्ष 2013-14 एवं 214-15 में जिन ग्राम पंचायतों को ाशि प्रदान की गई है ऐसे काम अधूरे हैं,  पंचायतों के सरपंच सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने हितग्राही श्री बुजन की दूसरी किश्त समय पर जमा नहीं कराने पर सचिव और सहायक विस्तार अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।  सीईओ ने निरीक्षण के दौरान स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और ‘चों को पढ़ाया। उनके साथ भीमपुर जनपद सीईओ एसएम कुरैशी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकार एमड वाल, सहायक यंत्री ीके गुप्ता, उपयंत्री बीडी श्रीवास्तव, सहायक विस्तार अधिकारी हरिश चंद्र तिवार सहि अन्य लोग मौजूद थे।  बैतूल। जिला सहकार केन्द्रीय बैंक में अध्यक्ष अशोक पांसे के खिलाफ सदस्यों की नाराजगी अविश्वास प्रस्ताव तक पहुंच गई है।

इस मामले में जिला संगठन द्वार स्तक्षेप  किए जाने के बाद नाराज चल  सदस्यों ने होशंगाबाद पंजीयक कार्यालय को अविश्वास प्रस्ताव भेज दिया है। अविश्वास पर आगामी कुछ दिनों में मतदान होने के आसार हैं कुल मिलाकर सदस्यों की नाराजगी के बाद श्री पांसे का हटना तय माना जा रहा है सूत्रों के मुताबिक 30 सितम्बर 2014 को अध्यक्ष के चुनाव में मुलताई ब्लाक के कुन्बी समाज के अशोक पांसे को निर्विरोध चुना गया था। हाॅलकि समय विधायक हेमंत खण्डेलवाल के सबसे करीबी विनय भावसार का नाम आगे था, लेकिन श्री पांसे ने बाजी मार ली। लगभग पौने 2 वर्ष से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान श्री पांसे की कार्यप्रणाली को लेकर कुछ माह से चल  विवाद बढ़ गया है। सूत्र बताते हैं कि संचालकों को तव’जो  मिलने से उनके खिलाफ बगावत के सुर तीन माह से ही मुखर हो गए थे। जिला संगठ और विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने नाराज सदस्यों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन श्री पांसे की कार्यप्रणाली में सुधार न आने के बाद लगभग अधिकांश संचालकों की तीन चार बार बैठक हो चुकी है। इसी बैठक में श्री पांसे को पाने के लिए रणनिति बन गई बुधवार को भेजा प्रस्तावसूत्र बताते हैं कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में अध्यक्ष को मिलाकर 14 में से 12 सदस्य भाजपा समर्थित हैं नमें से 1 सदस्यों ने बुधवार को होशंगाबाद कार्यालय अविश्वास प्रस्ताव भेज दिया है सूत्रों की माने तो जिला सहकार केन्द्रीय बैंक के अशोक पांसे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भेजने वालों में विनय भावसार, रितेश पंवार, संजय माथनकर, गोवर्धन, आशुतोष मालवीय, ललित गढ़ेकर, र्मिला बारस्कर, अनिल सिंह ठाकुर हस्ताक्षर होने की बात कही जा  है। एक अन्य संचालक सूर्यकांत सोनी के बैतूल में न होने की वजह से इस अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर की जानकारी भी मिली है। सूत्र बताते हैं कि दो दिन पहले अध्यक्ष की संचालकों के साथ बैंक में बैठक भीहुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला इसी वजह बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव होशंगाबाद भेज दिया गया है। होशंगाबाद से टीम आने पर मतदान अगले कुछ दिनों में हो सकता है।विनय, बाली का नाम आगेश्री पांसे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद संचालक विनय भावसार या बाली मालवीय को अध्यक्ष बनाने के लिए प्रयास कर हे हैं सूत्र बताते हैं कि  मामले में श्री खण्डेलवाल ने सदस्यों को समझाईश दी, लेकिन वे नहीं माने। यही वजह है कि न्होंने पूरे मामले में अपने आप को अलग कर लिया है अब सदस्यों द्वार णनीति बनाकर नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। इसके लिए कपड़ा व्यवसायी विनय भावसार और चिचोली के भाजपा नेता बाली मालवीय का नाम सबसे आगे बताया जा  है। दोनों में से किसी का अध्यक्ष बनना तय है।

Check Also

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट

दरभंगा: पोलो मैदान में रविवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पार्टी का शक्ति प्रदर्शन …

Trending Videos