जालंधर (गगनदीप सिप्पी): जालंधर के धोबीघाट मोहल्ले में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। सुबह से ही रशपाल नाम के व्यक्ति को कुछ लोग ढूंढ रहे थे। शाम को रशपाल इन हत्यारो को धोबीघाट के पास मिल गया और इस व्यक्तिओ ने उससे देखते ही उसके सर पर गोली मार दी । पता चला है की हत्यारो की रशपाल नाम व्यक्ति की पुराणी रंजिश थी जिस के चलते उन्होंने आज उस पर गोलियों से हमला कर दिया। खबर लिखे जाने तक घायल रशपाल को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया था।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …