Breaking News

आम आदमी पार्टी जालंधर जोन के ट्रेड, ट्रांसपोर्ट एव इंडस्ट्री विंग ने की नई नियुक्तिया।

d1a23b01-b5d0-4e7e-8ce6-7b4504d63d3aजालंधर (राजीव धम्मि): आम आदमी पार्टी जालंधर जोन के ट्रेड ट्रांसपोर्ट एव इंडस्ट्री विंग के प्रधान बलजीत सिंह अल्लुवालीआ ने आज प्रेस वार्ता कर नई नियुक्तियों की सूची जारी की । इस मौके पर स्टेट ऑब्ज़र्वर सुरिन्दर सिंह रियात वाईस प्रेजिडेंट महेश गुप्ता प्रेस वार्ता में शामिल हुए। इस सूचि में एक सेक्टर इंचार्ज और 12 मीत प्रधान नियुक्त किए गए। एलान की गई टीम में बलजीत सिंह अल्लुवालीआ विंग के जोन प्रधान , प्रदीप दुगल सेक्टर इंचार्ज वाईस प्रधान की सूचि में 12 नाम थे, जोकि जालंधर लोक सभा हल्कों को देखेंगे।

नियुक्त किये मेंबर्स की सूचि इस प्रकार है :-
गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, तेजिंदर सिंह भाटिया, नरिंदर सिंह जे.पी. नगर, के. के. वर्मा, हरजिंदर सिंह चावला, गुरप्रीत सिंह मक्कड़, अमन मल्होत्रा, बलजिंदर सिंह, शिवराज सिंग संधू, सीता राम ठाकुर, ये सब अलग अलग हल्कों जैसेकि जालंधर, सेंट्रल वेस्ट, नार्थ, कैंट, करतारपुर, भोगपुर, आदमपुर, नकोदर, शाहकोट एव फिल्लोर से है।
प्रेस वार्ता में बताया गया की मौजूदा सरकार की नितियों से व्यपारी बहुत परेशान है। ट्रांसपोर्टर्स एव इंडस्ट्री पंजाब से पलायन कर रही है। इंडस्ट्री को महंगी बिजली महंगी दरो पर दी जारही है और व्यपारिओ का करोड़ों का वैट फसा है। मौजूदा सरकार के अधिकारिओ के पास इस से निपटने के लिये कोई सरल नीति नहीं है। इस लिये अब आम आदमी पार्टी का ट्रेड विंग हरकत में आया है और व्यपारिओ के हित के लिये काम करेगा और उनका साथ देगा। प्रेस वार्ता में बलजीत सिंह अल्लुवालीआ ने दो मोबाइल नंबर सार्वजानिक किये (98154-37779, 90419-16373)। अगर शहर के किसी भी व्यपारी को किसी भी तरह की तंगी या दिक्कत आती है तो वह इन जारी किये गए नंबरो पर संपर्क कर सकता है।

 

Check Also

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

छात्राओं का सर्वाईकल कैंसर से बचाव के लिए HPV Vaccine का टीकाकरण आज से

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अन्तर्गत दरभंगा जिला …

हल्ला बोल :: ऐतिहासिक गामी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए एकजुट हुए समाज के लोग, बोले – तालाब बचाओ…

  देखें वीडियो भी…   सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। वार्ड 43 स्थित …

Trending Videos