Breaking News

डिफेंस कॉरिडोर के लिए कंपनियों को जमीन आवंटन का काम हुआ तेज : अवनीश अवस्थी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि का आवंटन काफी तीव्र गति से हो रहा है। ,पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर निवेश कंपनियों को जमीन दी जा रही है। यही नहीं डिफेंस कॉरिडोर के लिए चिन्हित सभी नोड्स पर निवेशकों को सड़क, बिजली एवं पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जाएंगी।श्री अवस्थी ने गुरुवार को इस संबंध में डिफेंस एक्सपो-2020 में एम.ओ.यू. हस्ताक्षर करने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास को गति देने तथा इसके विनिर्माण की क्षमता को और अधिक बढाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ.प्र डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर को विकसित करने का निर्णय लिया गया है।

उ.प्र. डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ, आगरा, झासी, चित्रकूट, लखनऊ तथा कानपुर के चारों ओर 5000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। इस कॉरिडोर में निवेश को बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2019 लागू की गयी है। बैठक में लढानी समूह, हंस इनर्जी, एलन एंड एलवन, नित्या क्रियेशन, लोहिया समूह, सीआरडब्लूसी, एनएसआईसी व एमएसके प्राइवेट व त्रिवेणी इंजीनियरिंग आदि कंपनियों को जमीन उपलब्ध करवाने के विषय में चर्चा हुई।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos